मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की पुस्तकों की शब्दावली आयोग द्वारा की गई प्रशंसा
दिल्ली से ,वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2024 को आयोग कार्यालय दिल्ली में भारत में स्थापित सभी राज्यों के अकादमियों की बैठक आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश नाथ झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, उक्त बैठक में मध्य प्रदेश से हिंदी ग्रंथ अकादमी का प्रतिनिधित्व राम विश्वास कुशवाह सहायक संचालक एवं महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। तकनीकी शब्दावली आयोग कार्य परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार पांडे ने सभी राज्य के अकादमियों की आर्थिक स्थिति, पुस्तक प्रकाशन की प्रक्रिया, बिक्री संबंधी जानकारी ली गई। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल, राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर, हरियाणा साहित्य अकादमी चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ हिंदी ग्रंथ अकादमी रायपुर, गुजरात हिंदी साहित्य परिषद गांधीनगर, सहित उड़ीसा, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, अकादमियों के संचालक एवं उनके प्रतिनिधिया एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में उपस्थित मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल की ओर से जानकारी देते हुए राम विश्वास कुशवाह सहायक संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अकादमी द्वारा प्रकाशित सर्वाधिक पुस्तकों तथा नवीन लेखको के चयन की प्रक्रिया की प्रशंसा आयोग द्वारा की गई ,आयोग द्वारा सभी राज्य के अकादमियों को नवीन पुस्तकों के प्रथम संस्करण हेतु अनुदान देने का आश्वासन दिया गया।
राम विश्वास कुशवाह
सहायक संचालक
मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल