खेड़ापति सरकार छोला हनुमान जी को युवक -युवती परिचय सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण देकर ब्राह्मण महासभा ने लिया आशीर्वाद
28 दिसंबर को होगा 42वां ब्राह्मण युवक - युवती परिचय सम्मेलन


भोपाल। संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा 28 दिसंबर 2025 को भोपाल के होटल रीगल ग्रैंड, अवधपुरी में आयोजित होने वाले 42वें युवक–युवती परिचय सम्मेलन को लेकर आज धार्मिक व मंगलमय शुरुआत की गई। महासभा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने खेड़ापति छोला हनुमान मंदिर पहुँचकर श्री गणेश–गौरी, खेड़ापति हनुमान जी एवं रामकृष्ण दरबार में विधिवत प्रथम निमंत्रण अर्पित कर सम्मेलन की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख चंद्रशेखर वैद्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश व्यास, राष्ट्रीय सचिव रमाकांत शुक्ला, प्रदेश सचिव अशोक कटारे, कार्यालय प्रमुख भरत व्यास सहित श्रद्धालु एवं समाजजन उपस्थित रहे और विश्वास जताया कि यह सम्मेलन युवाओं को योग्य जीवनसाथी चयन हेतु एक संस्कारित और सुरक्षित मंच प्रदान करेगा तथा समाज में सामाजिक समरसता को और मजबूत करेगा।


