150 साल पुराने देवस्थान पर पूजा करने से रोक रहा दबंग
गुरु पूर्णिमा पर पुलिस के पहरे में दलित समाज के श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

भोपाल, राजधानी से लगे गोदरमऊ में करीब डेढ़ सौ साल पुराना भैरव बाबा का देवस्थान है। दलित समाज के लोग लगभग डेढ़ सौ वर्षों से लगातार इस स्थान पर पूजा अर्चना कर रहे हैं। कुछ वर्ष पहले कुरवाई एजुकेशन सोसाइटी द्वारा द्वारा बाउंड्री वॉल बना दी गई है, जिसकी वजह से दलित समाज के श्रद्धालुओं को अपने इष्ट देव की पूजा करने में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में समाज जनों ने भैरव बाबा की पूजा अर्चना की।
सुजालपुर से आए राय सिंह ने कहा कि पहले यह रास्ता खुला हुआ था लेकिन कुछ ही वर्षों में कुरवाई एजुकेशन सोसाइटी द्वारा बाउंड्री बना कर रास्ता रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हमारी आस्था को ध्यान में रखते हुए देव स्थान के लिए रास्ता प्रदान किया जाए।
वरिष्ठ समाजसेवी राम बगस भारती ने कहा कि दलित समाज के लोग यहां पर भैरव बाबा की डेढ़ सौ सालों से पूजा अर्चना कर रहे हैं कुरवाई एजुकेशन सोसाइटी द्वारा देवस्थान पर पूजा करने से रोका जा रहा है और चारों तरफ बाउंड्री वाल बना दी गई है एवं मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया है।
पुलिस सुरक्षा में हुई पूजा अर्चना
गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने देवस्थान वैभव मंदिर में पूजा अर्चना की इस दौरान भोपाल के अलावा रायसेन, विदिशा, शुजालपुर ,सागर और झाबुआ के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। समाज जनों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई और बाद में भंडारे के रूप में प्रसादी वितरित की गई।