खबरमध्य प्रदेश
वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारियों के निरस्त किये गये स्थानांतरण की जाँच होगी

वेयर हाऊसिंग करपोरेशन में मनमाने तरीके से अनेको कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिया गया था कर्मचारी अधिकारी अचानक किये गये स्थानातरण से काफी परेशान हो गये थे ऐसी स्थित मे कर्मचारी हितैसी निगम मंडल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने तत्काल मंत्री महोदय से मनमाने तरीके से किये गये स्थानांतरण निरस्त करने एवं मनमाने तरीके से किये गये स्थानान्तरण की जाँच करने की मांग करने पर मान्यनीय मंत्री महोदय ने तत्काल स्थानांतरण निरस्त करने का आदेश दिया और स्थानांतरण की जाँच कराने आश्वशासन दिया इससे कर्मचारियों मे हर्ष की लहर फैल गई साथ ही मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर निगम मंडल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा शकील अकबर साहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे
अनिल बाजपेई
प्रांताध्यक्ष