समाज के बच्चे घर आंगन में ही खेलें यही सिंधी मेला समिति के गरबा का उद्देश्य- मनीष दरियानी

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित गरबे का रंगारंग समापन हुआ। यह गरबे का 18वां वर्ष है। गरबा के आखिरी दिन सुंदरबन नर्सरी गार्डन में करीब 1500 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। आयोजक और सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि गरबा में शहर के 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज समापन दिवस है और महापौर मालती राय मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन और महा आरती के साथ की जाएगी । इसके बाद गरबा में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। मनीष दरयानी ने कहा कि गरबा उत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे सिंधी समाज के बच्चे अपने आंगन में ही खेलें, अपने घर में अपनी कला का प्रदर्शन और परफॉर्म करें । वही फूड जोन की व्यवस्था संभाल रहे अशोक ने कहा कि हमारे सिंधी समाज के बहुत से व्यंजन लुप्त हो रहे हैं । आज की युवा पीढ़ी जंक फूड की ओर आकर्षित हो रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि जंक फूड की बजाय सिंधी समाज के परंपरागत व्यंजन हैं तथा जो लुप्त हो रहे हैं उनका उपयोग करें। जंक फूड आज लोगों को बीमार कर रहा इसे छोड़कर सेहतमंद भोजन अपनाएं । उन्होंने कहा कि समाज में 65 प्रकार से प्रकार के व्यंजन हैं जो पौष्टिक भी है और सेहत के लिए उपयोगी हैं । इसलिए सम व्यंजनों को ही अपने परंपरागत व्यंजनों को ही अपनाना चाहिए।