खबरमध्य प्रदेश

इंडस्ट्रियल पार्कों के निर्माण से विन्ध्य में होगी औद्योगिक प्रगति – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

रीवा और मैहर में इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए भूमि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

भोपाल 07 जनवरी 2026उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में कहा कि विन्ध्य में एयरपोर्ट, रेलवे, हाईवे के साथ पर्याप्त मात्रा में जमीन और पानी उपलब्ध है। विन्ध्य में अब औद्योगिक विकास तेजी से होगा। मैहर और रीवा जिले में इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए कम से कम एक हजार हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराएं। इंडस्ट्रियल पार्कों के निर्माण से विन्ध्य में तेजी से औद्योगिक प्रगति होगी। आर्थिक विकास के साथ बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मैहर जिले में झुकेही में 1450 हेक्टेयर तथा अमझर में 1500 हेक्टेयर जमीन इंडस्ट्रियल पार्कों के लिए चिन्हित कर दें। रीवा जिले में त्योंथर, सोहागी, सिरमौर तथा क्योटी के आसपास दो हजार हेक्टेयर जमीन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि एयरपोर्ट और अन्य सुविधाएं होने से बड़े-बड़े उद्योगपति विन्ध्य क्षेत्र में निवेश करने के लिए लालायित हैं। हमें औद्योगिक विकास के अवसर का पूरा लाभ उठाना है। सभी विभाग समन्वय से प्रयास करके औद्योगिक विकास के कार्य को गति दें। विन्ध्य में सिंचाई, पर्यटन और उद्योगों का विकास नए आर्थिक युग का सूत्रपात करेगा। उन्होंने बेला-सिलपरा रिंग रोड निर्माण के संबंध में कहा कि रेलवे से समन्वय कर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य समय पर पूरा कराएं। इस महत्वपूर्ण रोड का निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा करें। रीवा से सीधी फोरलेन सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें। इसमें वन विभाग की अनुमति और भू-अर्जन की कार्यवाही में तेजी लाएं। रीवा बायपास रोड का कार्य भी तेजी से पूरा करें। प्रयागराज की ओर से आने पर रतहरा में हाईवे से शहर में प्रवेश के स्थल पर सड़क को चौड़ा और व्यवस्थित कराएं। इस स्थान पर पानी की निकासी की भी समुचित व्यवस्था करें। दोनों ओर की सर्विस रोड को पर्याप्त चौड़ा बनाएं जिससे आवागमन सुगम हो सके। सीधी से सिंगरौली हाईवे का निर्माण कार्य भी टेण्डर की प्रक्रिया में है। इस महत्वपूर्ण रोड पर विशेष ध्यान दें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में प्राकृतिक खेती का प्रकल्प तेजी से विकसित किया जा रहा है। आसपास के किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती से जोड़ने के प्रयास करें। इस गौ अभ्यारण्य को प्राकृतिक खेती और गौपालन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। हिनौती गौधाम में शेष बचे शेडों का निर्माण तेजी से पूरा कराएं। इसकी रोड और बाउन्ड्रीवाल के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें। हिनौती गौधाम में 25 हजार से अधिक गौवंश को आश्रय मिलेगा। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button