मध्य प्रदेश
भगत राइस मिल गर्रा बालाघाट का अनुबंध समाप्त कर काली सूची मे डाला जाये
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेडशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने गर्रा बालाघाट मे भगत राइस मिल गर्रा के मालिक द्वारा विपड़न संघ के कार्यालय मे पुरुष एवं महिला कर्मचारियों के साथ किये गये अभद्र ब्योहार एवं गली गलौज का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि आये दिन भगत रईस मिल के मालिक द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र ब्योहार एवं गली गलौज किया जाता है जिससे कर्मचारी भयभीत हैं कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नही है
अत: फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक महोदय से अनुरोध किया है कि भगत रईस मिल गर्रा को अनुबंध समाप्त कर भगत राइस मिल को काली सूची मे डाला जाये अन्यथा आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जबाबदारी प्रबंधन की होगी ।
अनिल बाजपेई
प्रांताध्यक्ष