जनपद पंचायत केसला में रेत ठेकेदार के लोगो द्वारा गुंडागर्दी कर शासकीय कार्य में बाधा डालकर डराने धमकाने से नाराज़ कोर कमेटी सरपंच संघ केसला थाना पहुँचे

आदिवासी ब्लॉक केसला में पैसा क़ानून लागू होने के बावजूद रेत ठेकेदार अवैध परिवहन, उत्खनन और अवैध वसूली के साथ साथ शासकीय कार्य में बाधा एवं ग्रामीणो को डराने धमकाते नज़र आये जिसके विरोध में जनपद केसला के सभी सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं ग्रामीणजन केसला थाना पहुँचे। उप सरपंच श्याम यादव ने बताया ठेकेदार के लोग गाँव गाँव जाकर शासन के कार्य को रोकते है और चंबल का पानी पीने की धमकी देते है, भरगदा सरपंच अमरनाथ कलमे ने बताया ये लोग हमारे गाँव आकर कहते है कि पूरा ज़िला हमारा है आप कही से भी रेत नहीं उठा सकते जिसके चलते शासकीय सड़क निर्माण अधूरा है, इसी प्रकार जनपद पंचायत केसला के अधिकतर सरपंच और ग्रामवासी रेत ठेकेदार के गुंडों से भयभीत है । कोर कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने बताया पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि अब भी प्रशासन को जूं नहीं रेंगी तो ज़िला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा । विदित हो केसला ब्लॉक में केवल एक कास्दा रैयत में खदान है लेकिन ठेकेदार के लोग पूरे ज़िले में खदान होने की बात कहते है । उक्त मौके पर सरपंच गण उमेश मरकाम दुर्गेश धुर्वे, हेमराज़ उईके, नेहरू कलमे, सम्मरसिंह इवने, गुलाब बारस्कर, निलेश यादव, सुमित सीलूकर, मोहनसिंह भुसारे, अमरनाथ कलमे, जितेंद्र इवने, निलेश यादव, संजीव अखंडे, ईश्वरदास उईके, सुलचंद, शिवलाल बारस्कर, सहित दर्जनों पंच गण उपस्थित रहे ।