सामाजिक जागरूकता से ही सफल होगा नशामुक्ति अभियान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल दिलाई नशामुक्ति की शपथ


भोपाल 23 नवम्बर 2025’उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शहर के सभी जागरूक नागरिकों के सहयोग से नशामुक्ति का पवित्र अभियान चलाया जा रहा है। सामाजिक जागरूकता से ही नशामुक्ति अभियान सफल होगा। युवाओं को नशे की राह से बचाने पर ही संस्कारित समाज बनेगा। नशाखोरी की समस्या का समाधान करने के लिए नशामुक्ति केंद्रों में नशा करने वालों का पुनर्वास किया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रशासन नशे का व्यापार करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। नशे के कारोबार से जुड़े 600 से अधिक अपराधियों को जेल भेजा गया है। यह बड़ी उपलब्धि है।
रीआ के लक्ष्मणबाग परिसर में नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी संकल्प लें कि इसे सामाजिक क्रांति बनाते हुए अपराधियों को दंड देना और नए लोगों को नशा न करने देना हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा द्वारा किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत “मेरा रीवा – स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर रीवा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थितों को नशामुक्त रीवा की शपथ दिलाई और नागरिकों को ‘सुखी जीवन का आध्यात्मिक कैलेंडर’ वितरित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा विकास की नई उड़ान भर रहा है। नशा-मुक्ति के क्षेत्र में भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। हमें विश्वास है कि रीवा जैसे शिक्षा, संस्कृति एवं प्रशासन में नंबर-वन है, वैसे ही नशा-मुक्ति अभियान में भी पूरे प्रदेश के लिए आदर्श स्थापित करेगा।” उन्होंने कहा कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस बल, विद्यार्थी और जागरूक नागरिक मिलकर युवाओं को नशा-मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज़ संगठन द्वारा निस्वार्थ भाव से दी जा रही आध्यात्मिक व सामाजिक सेवाएँ अतुलनीय हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग संस्थान के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश खुशहाली की कामना की। उन्होंने गायों का पूजन करके उन्हें गुड़ और चना खिलाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी संचालिका ब्रम्हकुमारी बीके लता दीदी, संयोजक बीके प्रकाश सहित ब्रह्मा कुमारीज़ परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


