केंद्र सरकार द्वारा ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख से 25 लाख वृद्धि करने के निर्णय का स्वागत मध्यप्रदेश सरकार शासकीय विभागों के साथ निगम मंडलों मे लागू करे – अरुण वर्मा
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2024 से ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख से बढाकर 25 लाख करने के निर्णय का स्वागत किया है साथ ही मुख्य मंत्री महोदय से मांग की है कि मध्यप्रदेश के शासकीय विभागों एवं निगम मंडलो बोर्ड परिषदों प्राधिकरण सहकारी संस्थाओं मे ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख से बढाकर 25 लाख की जाये ।
अनुरोध करने वालों में अनिल बाजपेई अरुण वर्मा श्यामसुंदर शर्मा पी सी जैन हतिम अली अंसारी गोपाल सिंह चौहान एस एल वर्मा ए के ब्यौहार पी एल शर्मा सुरसारी पटेल गिरीश यादव आर एस रघुवंशी अखिलेश दुबे गैवीनाथ मिश्रा चिंतामन रहंगड़ाले शकील अकबर प्रवीण दीघर्रा ओ पी सोनी आर के खरे डा के एन स्वर्णकार श्रीनिवास वर्मा व्ही के शुक्ला आर पी सध्या राजकुमार शुक्ला व्ही एम वर्गिस अरविन्द शर्मा महेश शर्मा महेश सिंह अशोक सिंह सहित अनेकों कर्मचारी नेता शामिल हैं ।