स्वर्णकार कॉलोनी प्रज्ञा पीठ में कथावाचक मुकेश श्रीवास्तव के मुख से प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन कार्यक्रम हुआ संपन्न

विदिशा। गायत्री पीठ स्वर्णकार कॉलोनी में प्रज्ञा पुराण कथा के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने साप्ताहिक प्रज्ञा पुराण के आयोजन की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने की बात कही। पूर्व समन्वयक गायत्री परिवार विदिशा मुकेश श्रीवास्तव के मुखाग्र से चल रही कथा में आपने बताया समर्थ सदगुरू की प्राप्ति से ही मिटता है अज्ञान। काम, क्रोध, मोह, लोभ और अहंकार रूपी दलदल में फंसे हुए संसारी मनुष्य को सद्गुरु ही सहारा देकर बाहर निकालते हैं। कथा में राजा राम पवार, रश्मि पोरवाल, हीरालाल आचार्य, बलराम पंथी, अजय नारायण टंडन, भगवान गुरु, रवि शरण मुडैया, कंवर लाल साहू, अंबिका कुमार, किरण कुमार, शंकर लाल डीडोत, तनय गुर्जर आदि कई महिला पुरुष श्रोतागण उपस्थित थे।