सरकारी स्कूल बंद करने वाली, फीस बढ़ाने वाली,शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, साम्प्रदायिक, केंद्रीयकरण करने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विकल्प के तौर पर जन शिक्षा नीति2025 का ड्राफ्ट हुआ लोकार्पित

भोपाल –आज 22 मई 2025 को भारतीय नव जागरण के अग्रदूत राजा राममोहन राय के 253 वी जयंती के दिन AISEC द्वारा देश की *राजधानी दिल्ली सहित देश के प्रमुख 18 शहरों मे एक साथ जन शिक्षा नीति 2025 का ड्राफ्ट लोकार्पित किया गया।* भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित एक गोष्टी मे इसको विमोचित किया गया । इस दौरान जाने माने समाजसेवी श्री महेंद्र सिंह जी, AISEC के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामावतार शर्मा जी, AISEC के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जाने माने साहित्यकार श्री सुरेंद्र रघुवंशी जी विशेष तौर पर मौजूद रहे । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए AISEC म.प्र के राज्य सचिव मुदित भटनागर ने बताया की 2020 मे 29 जुलाई को जब पूरा देश महामारी के चलते लॉकडाउन का सामना कर रहा था तब केंद्र सरकार ने जबरदस्ती बिना सलाह मशविरा किये देश पर नई शिक्षा नीति 2020 थोप दी थी जो शिक्षा के निजीकरण व्यापारीकरण, सांप्रदायिकरण केंद्रीयकरण को बढ़ावा दे रही है । AISEC शुरू से ही इसका विरोध कर रही है क्योंकि ये स्कूल कॉम्प्लेक्स के नाम पर सरकारी स्कूलों को बन्द करने की शिफारिश करती है, ये चार वर्षीय अंतः विषयक डिग्री कोर्स की वकालत करती है, ये शैक्षणिक संस्थाओ की स्वायत्तता को खत्म करने की सिफारिश करती है, ये शिक्षा के व्यापारीकरण को बडावा देती है और सार्वजनिक शिक्षा को खत्म करने की वकालत करती है इसके विरोध में AISEC लगातार आंदोलन चला रही है अब AISEC,जो देश भर के जाने माने शिक्षाविदो, बुधिजीवियों और शिक्षा प्रेमियों का एक मंच है, की तरफ से पिछले 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद एक जन शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है ।AISEC देश में इस ड्राफ्ट को लोकार्पित कर लोगों के सभी तबकों से इसके सम्बंध मे सुझाव आमंत्रित करेगी और जनवरी 2026 मे बंगलौर मे एक जन संसद आयोजित कर आये हुए सुझावों को समाहित करते हुए जन संसद के माध्यम से फाइनल तैयार मसौदा केंद्र व राज्य सरकारों को लागू करने के लिए सौंपेगी ।
AISEC के राज्य उपाध्यक्ष डॉ.रामावतार शर्मा ने सभी से अपील की इस जन शिक्षा नीति 2025 को बारीकी से अध्ययन करें और अपने सुझाव और सलाह देकर इस मसौदे को और भी जन हितैषी बनाने में सहयोग करें ।इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह व श्री सुरेंद्र रघुवंशी ने भी उपस्थित साथियों को संबोधित किया ।