खबरमध्य प्रदेश

बंजारी दशहरा मैदान में आकार ले रहे हैं रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले

भोपाल। कोलार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार, 12 अक्टूबर को होने वाले मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दशहरा पर्व की तैयारियां चालू हो गई हैं। समिति से सचिव रविन्द्र यती ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 22 वर्षों से लगातार इस आयोजन को आयोजित कर रही है। इस वर्ष 105 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जयपुर के कारीगर और उनकी टीम द्वारा रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों का भी निर्माण पिछले 1 माह से किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। जिसमें तीनों पुतले आकार लेने लगे हैं। वहीं, सोमवार को कार्यक्रम की सभी आयोजन समितियों एवं कार्यकताओं द्वारा मैदान में तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई, जिसमें अभी तक के पूरे कार्य का अवलोकन के साथ आगामी तै‍यारियों पर चर्चा की गई।इस बार भोपाल के इतिहास में पहली बार कोलार के आकाश में प्रदेश की सबसे अच्छी अतिशबाजी के साथ प्रदर्शित होगा, जो सभी दर्शकों का मन मोह लेगा। इसके साथ भव्यि राम जी की झांकी भी र्दशकों के बीच से होते हुए मंच पर आएगी जिसमें भव्य अतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की जाएगी।दशहरा के इस बार के आयोजन लाखों की संख्या में शहर वासीयों के आने की संभावना है। मैदान में महिलाओं, बच्चों, वी.आई.पी. एवं वी.वी.आई.पी. व्यक्तियों के बैठने की लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। जिसमें पानी के साथ बिस्कीट भी बच्चों को दिए जाएंगे। पूरे मैदान में प्रकाश की व्यवस्था के लिए टॉवर लगा कर पूरे मैदान को प्रकाशित किया जाएगा। मैदान में कई जगह अलग से टॉवर बना कर एल.ई.डी. की बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। मैदान में स्पेशल सराउडिंग साउन्डर की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग की अत्याधुनिक व्यवस्था की जा रही है जिसमें आम जनमानस एवं वी.आई.पी. की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था होगी, जिसे प्रकाशित भी किया जायेगा। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ संस्था के कार्यकता भी मैदान में अपनी जिम्मेंदारी निभाने के लिए तैनात रहेंगे। पूरे मैदान में आवश्यकतानुसार पी.डब्लू .डी. द्वारा बैरिकेडिंग लगाने की व्यस्था की जा रही है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली की व्यवस्था की गई है एवं नगर निगम द्वारा मैदान का समतलीकरण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button