अमरकंटक एवं सारणी ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट इकाई की मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के स्वामित्व में स्थापित करने के ऐतिहासिक निर्णय पर अभियंता संघ ने जताया आभार
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जॉइंट वेंचर को निरस्त कर 660 मेगावाट क्षमता की इकाई अमरकंटक एवं सारणी में स्थापना मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के स्वामित्व से कराए जाने के कैबिनेट प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ ने प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी एवं समस्त मंत्रिमंडल, अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री नीरज मंडलोई जी व प्रबंध संचालक महोदय श्री मंजीत सिंह जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
अभियंता संघ ने कहा कि सरकार द्वारा शाशन की उत्पादन कंपनी के माध्यम से इकाइयों की स्थापना का यह निर्णय ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी है, जिससे प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। पुरानी इकाइयों के स्थान पर विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीक पर आधारित सुपर क्रिटिकल श्रेणी की इकाइयों की स्थापना न केवल पर्यावरण के अनुकूल होगी, बल्कि प्रदेश में स्थापित अन्य इकाइयों की तुलना में लगभग 50 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली उत्पादन में भी सहायक सिद्ध होगी।अभियंता संघ के अध्यक्ष श्री हितेश तिवारी ने कहा कि इस कदम से न केवल प्रदेश की जनता को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि दीर्घकाल तक सस्ती एवं विश्वसनीय बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। साथ ही महासचिव श्री विकास शुक्ला ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा तथा राज्य की विद्युत उत्पादन कंपनी को अपनी क्षमता एवं तकनीकी दक्षता प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
अभियंता संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश शासन भविष्य में भी प्रदेशहित एवं विद्युत क्षेत्र की निरंतर प्रगति के लिए इसी प्रकार के दूरगामी एवं जनहितैषी निर्णय लेती रहेगी।