ऊर्जा विभाग; म.प्र. शासन के विभिन्न दैनिक भत्ते पुनरीक्षण की घोषणा पर अभियंता संघ ने माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं ऊर्जा मंत्री जी का जताया आभार।
ऊर्जा विभाग म.प्र. शासन के विभिन्न दैनिक भत्तों के पुनरीक्षण की घोषणा करने पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ; माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी व ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। संघ का मानना है कि यह निर्णय प्रदेश के विद्युत कर्मियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा तथा लंबे समय से लंबित एवं बहु प्रतिक्षित इस मांग की पूर्ति से विभागीय के समस्त कार्मिकों के मनोबल में वृद्धि होगी।
अभियंता संघ के महासचिव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा अप्रैल 2025 में राज्य शासन के भत्तों का पुनरीक्षण किया गया था, जिसके अनुरूप ऊर्जा विभाग के भत्तों के पुनरीक्षण की मांग संघ द्वारा निरंतर की जा रही थी। लगभग 20 वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने के लिए समस्त अभियंता वर्ग व विद्युत कर्मचारी माननीय ऊर्जा मंत्री जी के हृदय से आभारी हैं।
इस अवसर पर संघ ने प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री नीरज मंडलोई जी तथा विद्युत कंपनियों के समस्त प्रबंध संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अभियंता संघ के अध्यक्ष श्री हितेश तिवारी ने कहा कि “इस निर्णय से विद्युत कर्मियों में समर्पण और दायित्व भावना और अधिक सुदृढ़ होगी तथा कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे।”
महासचिव श्री विकास शुक्ला ने कहा कि “यह निर्णय 24 घंटे जोखिम भरे वातावरण में कार्यरत कर्मियों को उनका हक दिलाने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री जी ने हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा का सम्मान रखते हुए मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर यह सौगात दी है, जिसके लिए हम सभी आभारी हैं।”
अभियंता संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार भविष्य में भी प्रदेशहित एवं विद्युत क्षेत्र की निरंतर प्रगति हेतु , इसी प्रकार कर्मियों के हित में दूरदर्शी निर्णय लेती रहेगी।
विकास कुमार शुक्ला
महासचिव
म प्र वि मंडल अभियंता संघ


