एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

कार्मल रतनपुर में क्रीड़ा महोत्सव में छात्रों के जोश ने बढ़ाया महोत्सव का मान


भोपाल ।बुधवार कार्मल कान्वेंट सी• से• स्कूल के विशाल खेल मैदान में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2024 का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आगाज़ स्कूल बैंड द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रियाज़ इकबाल , डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस एवं विशिष्ट अतिथि मदर पवित्रा की अगवानी के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सिस्टर पुष्पा,फादर एन्टनी सामी, सिस्टर एन्सला, सिस्टर नोएल एवं सिस्टर एन्स उपस्थित रहे।
कभी दौड़ते कदमों में बिजली-सी चमक, तो कभी आकर्षक परिधानों में सुसज्जित नन्हे-मुन्नों की मोहक ड्रिल में उमंग का जादू… शास्त्रीय संगीत के स्वरों से सजी प्रार्थना गीत एवं स्वागत नृत्य ने आयोजन को भव्यता का रंग प्रदान करते हुए हर दिल को रोमांच और प्रेरणा से भर दिया।
कार्मल एंथम के साथ झंडारोहण के पश्चात प्राचार्या सिस्टर रोज टॉम एवं मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मशाल प्रज्वलन के साथ क्रीड़ा महोत्सव के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट से हुई। एन सी सी के समूह के साथ कदमताल करते हुए हर टीम ने अपनी विशेष पहचान के साथ मैदान पर कदम रखा।
स्कूल बैंड की आकर्षक सुमधुर लय पर निश्चित गति से बढ़ते कदमों ने आकर्षक समां प्रस्तुत किया।
छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “स्वस्थ भारत” पर आधारित योग प्रदर्शन और कलात्मक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने खेलों के साथ सामाजिक संदेश भी दिया।कार्यक्रम के अन्य आकर्षणों में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़, बाधा दौड़,टेक्नो ग्रुप द्वारा प्रदर्शित स्किल पीटी, मलखंब का प्रदर्शन, स्वयं निर्मित ड्रोन का प्रदर्शन,पर्यावरण संरक्षण पर आधारित झांकी का प्रदर्शन, नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित आकर्षक गतिविधियां एवं विविध खेल प्रतियोगिताएँ सम्मिलित रहे।इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी खेल-कुशलता और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चैम्पियन ट्रॉफी पर एंजल हाउस ने अपना अधिकार जमाया तो विक्टोरिया हाउस ने श्रेष्ठ अनुशासन और नियाग्रा हाउस ने बेस्ट मार्चपास्ट का खिताब जीता।”खेल के मैदान पर गूंजती तालियों और जोशीले नारों ने यह सिद्ध कर दिया कि जीत केवल पदक की नहीं, बल्कि हर एक प्रयास की होती है।”कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि श्री रियाज़ इकबाल ने छात्रों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। उनके शब्द थे,”खेल मैदान वह स्थान है जहाँ जीत और हार से ज्यादा, आत्म-विश्वास और मेहनत का मूल्य होता है।”सिस्टर पवित्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीत केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में संभव है, बस प्रयास सच्चे और अडिग हों।”प्राचार्या सिस्टर रोज टॉम ने अपने समापन भाषण में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल हेड बॉय सोमिल नागर ने विशिष्ट अतिथियों तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस क्रीड़ा महोत्सव 2024 ने न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारा, बल्कि यह भी सिखाया कि मेहनत, समूह भावना और खेल भावना से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button