स्वर्गीय राम वी. सुतार जी का संपूर्ण जीवन भारतीय कला परंपरा को समर्पित रहा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के सृजनकर्ता, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं ‘पद्म विभूषण’ से अलंकृत श्री राम वी. सुतार के निधन पर व्यक्त किया शोक
भोपाल, 18 दिसम्बर 2025’उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री राम वी. सुतार के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के सृजनकर्ता, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं ‘पद्म विभूषण’ से अलंकृत श्री राम वी. सुतार के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उनके देहावसान से भारतीय कला, शिल्प एवं सांस्कृतिक जगत ने अपनी एक अमूल्य धरोहर खो दी है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गुजरात में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के माध्यम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की भव्य प्रतिमा का सृजन, श्री सुतार जी के अद्वितीय शिल्प कौशल, सृजनात्मक दृष्टि और राष्ट्रभक्ति का जीवंत प्रतीक है। यह प्रतिमा न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व को एकता, अखंडता और राष्ट्रीय आत्मगौरव का संदेश देती रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री राम वी. सुतार जी का संपूर्ण जीवन भारतीय कला परंपरा को समर्पित रहा। उनकी कृतियाँ आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों, अनुयायियों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



