मां दुर्गा एवं झूलेलाल मंदिर में 35 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति
भोपाल। राजधानी में शारदीय नवरात्रि पर्व पर माता रानी की भक्ति की धूम है। पंडालों में देवी माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई है वहीं शहर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना का दौर जारी है। राजधानी के प्राचीन मंदिरों में से एक श्री दुर्गा एवं झूलेलाल मंदिर समिति सिंधी कॉलोनी चौराहा बैरसिया रोड भोपाल में 35 वर्षों से लगातार अखंड ज्योति जल रही है।
मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम दुबे ने बताया कि यह मंदिर साढ़े तीन दशक से अधिक पुराना है और मंदिर में 35 सालों से निरंतर अखंड ज्योति जल रही है लगातार इसमें घी और तेल डाला जाता है। यहां तो वैसे 12 महीने पूजा अर्चना होती है लेकिन नवरात्रि के दौरान विशेष कार्यक्रम जैसे महा आरती, गरबा और भंडारे का आयोजन किया जाता है। काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और पूजा अर्चना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर के निर्माण के समय कुछ लोगों ने विरोध किया था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री श्यामा चरण शुक्ल के निर्देश पर निर्माण कार्य पूरा हो सका था।