

भोपाल जिला अंतर्गत बिलकिसगंज झागरिया के निकट स्थित ग्राम चैनपुरा में प्रतिवर्ष की भांति माघ शुक्ल पक्ष बसंत पंचमी से पंच दिवसीय श्री राममहायज्ञ 23 जनवरी से प्रारंभ एवं 27 जनवरी 2026 को पूर्णाहुति प्रसाद वितरण पूर्वक संपन्न हुआ। श्री राम महायज्ञ में यजमानों ने विश्व कल्याण के लिए देवताओं को आहुति प्रदान की एवं भगवान श्री राघवेंद्र सरकार से राष्ट्र रक्षा धर्म रक्षा एवं गौ रक्षा की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर याज्ञिक विद्वान, पंडित गंगा प्रसाद आचार्य पंडित श्री भैयालाल , पंडित सोनू कृष्ण शास्त्री पंडित बबलू शर्मा पंडित देवांश शास्त्री, पंडित अनिल शास्त्री आदि वैदिक विद्वानों ने याज्ञिक धार्मिक आयोजन एवं 77 वां, भारतीय गणतंत्र दिवस की मंगल कामना समस्त सनातन धर्म प्रेमी एवं राष्ट्र प्रेमी भारतीय, नागरिकों के लिए की गई एवं गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं परम मांगलिक हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।



