महासंघ ने विद्युत क्षेत्र के श्रमिकों की 6 सूत्रीय राष्ट्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधीश भोपाल के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को दिया

आज अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के विगत 12,13 अप्रैल रायपुर में 18 वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अनुसार 6 सूत्री मांगों के प्रस्ताव , को आंदोलन के प्रथम चरण में आज भोपाल के अपर कलेक्टर महोदय श्रीमान प्रकाश नायक साहब के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीमान मनोहर लाल खट्टर जी , श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी के नाम से दिया। इस अवसर पर
रमेश नागर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली कर्मचारी महासंघ की जिला इकाइयों द्वारा 6 सूत्रीय राष्ट्रीय एवं 5 सूत्रीय राज्य स्तरीय मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिया गया ।इसी क्रम के अंतर्गत भोपाल में भी मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ महासंघ एवं पारेशन महासंघ के अध्यक्ष महामंत्री एवं अखिल अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ो भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शांतिपूर्ण जुलुश के रूप में पहुंच कर दिया गया।
6 सूत्री मांग इस प्रकार है।
1. पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया की जाय।
2. भारत सरकार को बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक सेवा नियम लागू करना चाहिए।
3. विद्युत उत्पादन पारेषण और वितरण क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय औद्योगिक समिति का गठन और संचालन किया जाना चाहिए ताकि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 133 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
4. केंद्र सरकार को विद्युत उत्पादन पारेषण और वितरण के निजीकरण को रोकने और उसे युक्ति संगत बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।
5. ठेका,आउटसोर्स और फ्रेंचाइजी प्रथा को रोका जाना चाहिए । इन श्रेणियो के कर्मचारियों को सुरक्षात्मक कानून सामाजिक सुरक्षा गारंटी और समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान किया जाना चाहिए।
6. विद्युत अधिनियम 2003 और विद्युत संशोधन विधेयक 2023 पर तब तक पुनर्विचार किया जाना चाहिए जब तक की सरकारी स्वामित्व वाली डिस्काम के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल सुनिश्चित न हो जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री रामविलास टाले, अध्यक्ष महामंत्री रमेश नागर,जितेंद्र, सिंह,
, संदीप त्रिपाठी ,राजेश जैन, सुश्री नीलम धन्ना, प्रेमलता चंदेल, सुनीता नागर, राजेश यादव भारती, प्रकाश चेलानी, प्रकाश टाले, वीरेंद्र मालवीय, शेखर राखडे आदि मौजूद रहे।