खबरमनोरंजन

फ़िल्म “मेरे सजना का अंगना” भोपाल के रंगमहल में हुई रिलीज़*

भोपाल। रिमझिम रसाते सावन के मौके पर भोजपुरी फिल्म मेरे सजना का अंगना रिलीज हो गई है। शहर के रंग महल सिनेमा में फिल्म का पहला शो प्रदर्शित हुआ जिसको लेकर भोपाल में रहने वाले भोजपुरी समाज के लोगों में उत्साह देखा गया। निर्माता तपस्या तिवारी की इस फिल्म में भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और राजेन्द्र राज शर्मा लीड रोल में अभिनय कर रहे है। पारिवारिक फिल्म “मेरे सजना का अंगना” यह नारी प्रधान फिल्म है। जो एक ऐसी नारी के संघर्ष की कहानी है, जिससे लोग कनेक्ट करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस फिल्म में अंजना सिंह ने किरदार को जिया है। वो वाकई तारीफ के लायक है। ” फिल्म के निर्देशक सचिन यादव ने कहा की एक अच्छी फिल्म बनाने में हमारे सभी कलाकार, टेक्नीशियन ने मेरा साथ दिया हैं। निर्माता तपस्या तिवारी और राज शर्मा ने हमारे ऊपर विश्वास किया। इसलिए इतनी अच्छी मेकिंग कर पाया। उन्होंने कहा- यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को और आगे बढ़ाने वाली है। फिल्म देखकर दर्शक इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे। अतुल्य तपस्या प्रोडक्शन एंड श्रीफल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म मेरे सजना का अंगना एक भुजपुरी फ़िल्म है।इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव , फिल्म अभिनेता राजेंद्र राज शर्मा , अशोक महाराज अशोक राज जयसवाल विनीत विशाल अनीता भगत बाल कलाकार चाहत ठाकुर रूपेश मिश्र और फिल्म की पूरी टीम उपस्थित रही।

बिहार के एक गांव की कहानी पर आधारित है फिल्म

फ़िल्म की निर्माता तपस्या तिवारी ने बताया कि कहानी बिहार के एक गांव के परिवार की है जिसमे नारी शक्ति को भी दर्शाया है। इधर फिल्म मेरे सजना का अंगना के पहले दिन रंग महल थिएटर में दर्शकों ने काफी सराहा। इस मौके पर अभिनेता राज शर्मा ने बताया कि यह फ़िल्म मेरे जीवन के लिए बेहद खास है। क्योंकि में स्वयं भोपाल का निवासी हूँ और इस फ़िल्म में अधिकांश भोपाल के कलाकारों को लिया गया हैं। फ़िल्म की कहानी गांव के एक परिवार की जिसे हम देखते है । निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि हमने इस कहानी को बेहद अच्छे तरीके से दिखाया है साथ ही इसमें हम भोपाल की खूबसूरती को भी दर्शाया है। फिल्म में भोपाल के कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button