खबरमध्य प्रदेश

फिल्म द सिन्ध स्टोरी”पाकिस्तान में बेटियों को अगवा कर धर्म परिवर्तन के दर्द को करती है बयां 

फिल्म में सिन्धी बेटियों के साथ पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार को किया गया है पेश

इस फ़िल्म का निर्माण सिंधी समाज को जागरूक और एकज़ूट करने के लिए किया गया है,ताकि पाकिस्तान में सिन्धी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ विश्व पटल पर आवाज़ बुलंद की जा सके,please share your friends and groups -आनन्द मनवानी

,मुम्बई।“द सिन्ध स्टोरी” लव जिहाद पर आधारित फ़िल्म का कथानक ज़बरदस्ती धर्मांतरण की समस्या को दर्शाता है जिसके लेखक व निर्माता आनंद मनवानी है,फ़िल्म का निर्देशन तारिक भट ने बड़े प्रभावी तरीक़े से किया है ,फ़िल्म हिन्दी व सिन्धी दो भाषाओं में बनाई गई है,जो प्रदर्शन के लिए तैयार है,इसके मुख्य कलाकार है -नील तलरेजा,सिमरन आहूजा,नैना लालवानी,चंदा वीरानी और प्रीत खत्री ।इस फ़िल्म का निर्माण सिंधी समाज को जागरूक और एकज़ूट करने के लिए किया गया है,ताकि पाकिस्तान में सिन्धी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ विश्व पटल पर आवाज़ बुलंद की जा सके,नारी जागरण और सशक्तिकरण वाली ये फ़िल्म विश्व महिला दिवस पर प्रदर्शित की जा रही है,जिसके गीत व संगीत नील तलरेजा ने तैयार किए है,फ़िल्म में आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया पर हर गतिविद्धि को पोस्ट करने के ख़तरों से आगाह किया गया है,फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई व पी ओ के में की गई है , सिन्धी भाषा को प्रचार प्रसारित करने वाली यह फ़िल्म की पूरे भारत वर्ष से होने वाली इस फ़िल्म की आय से सिंधी फ़िल्मों,रंगमंच और संगीत से जुड़े व्यक्तियों के बच्चों की स्कूल फ़ीस भरने में मदद की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button