खबरमध्य प्रदेश

सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय तिलक चौक विदिशा में श्रीमद्भागवत गीता क्विज प्रतियोगिता का अंतिम चरण हुआ संपन्न

भोपाल। सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय, तिलक चौक,विदिशा द्वारा तीन चरणों में आयोजित श्रीमद्भगवत गीता क्विज प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरे चरण के कार्यक्रम सार्वजनिक वाचनालय भवन तिलक चौक विदिशा में भव्य वातावरण में सम्पन्न हुए।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों ने अपनी अध्ययनशीलता का परिचय देते हुए, प्रश्नावली में पूछे गये सभी प्रश्नों का यथासंभव सही उत्तर देकर गीता के प्रति अपनी रूचि और स्मरण शक्ति का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में जिले भर से छब्बीस टीमों ने भाग लिया। परीक्षकों द्वारा अंतिम रूप से चयनित सूची अनुसार डॉल्फिन स्कूल की टीम के छात्र गण उपासना जाट एवं सौम्या यादव ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर नवांकुर स्कूल के छात्र अंतरा दुबे एवं अनन्या रघुवंशी की टीम रही। सांत्वना पुरस्कार भी नवांकुर की भूमि रघुवंशी और रितु साहू की दूसरी टीम ने प्राप्त किया।
पुरस्कारों के वितरण के लिए मंच पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर विजय जैन एवं डॉक्टर सुरेश गर्ग, बृजकिशोर गोयल, सुलखान सिंह हाड़ा तथा डॉक्टर परमानंद मिश्रा उपस्थित थे।

इस पूरे आयोजन के निर्धारण और संचालन का दायित्व एस ए टी आई के प्रोफेसर के के पंजाबी, जो कि सार्वजनिक वाचनालय की कार्यकारिणी समिति में उपाध्यक्ष भी हैं- ने निभाया और कार्यक्रम का संचालन भी किया। प्रतियोगिता में प्रश्न पूछने का कार्य श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा एवं श्रीमती संजना गौहर ने किया। बतौर परीक्षक डॉक्टर परमानंद जी मिश्र एवं श्री पुनीत संज्ञा उपस्थित रहे।। कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर संजीव कुमार साहू और मंजू शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
सार्वजनिक वाचनालय तिलक चौक के मुख्य हॉल में संपन्न इस क्विज प्रतियोगिता में विदिशा शहर के अलावा बासौदा एवं शमशाबाद के स्कूलों के छात्र भी शामिल हुए। दूसरे चरण में पहुंचे सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कृत छात्रों को पुरस्कार राशि के साथ भेंट स्वरूप पुस्तकें भी प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में प्रतियोगिता में शामिल छात्रों, उनके मार्गदर्शी शिक्षको के अलावा वाचनालय के सदस्यों की एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें एडवोकेट सतीश खत्री, राजेन्द्र स्वर्णकार, अस्मुरारिनंदन मिश्र, अरविंद द्विवेदी, रजित राम द्विवेदी, लॉयन अरुण कुमार सोनी, सुरेन्द्र कुशवाह, आशुतोष व्यास, सुमित अग्रवाल, कैलाशचंद्र जैन, गौरव जैन,कमलसिंह परिहार एवं लक्ष्मीकांत कालुस्कर तथा प्रमोद नायक आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button