कर्मचारी कल्याण संघ की साधारण सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न

अटल नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ की साधारण सभा की प्रथम बैठक आज भोपाल स्थित गांधी भवन के मोहनियां सभागार में मुख्य अतिथि मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सम्माननीय इंजी श्री सुधीर नायक कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पंजीयन समिति अध्यक्ष श्री के एल राय जी ने नवीन संगठन के मूल उद्देश्य व नगरीय निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण, कर्मचारियों को समय पर वेतन न दिये जाने व सामुदायिक संगठक के वेतन विसंगतियों व नियमितीकरण न होने पर प्रकाश डाला। तंदुपरांत कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि श्री एम एल राय समाजसेवी व नगर निगम महापौर श्रीमती मालती राय जी के प्रतिनिधि के द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को स्वीकार करते हुए शीघ्र शासन-प्रशासन तक नगरीय निकाय कर्मियों के दैनिक वेतनभोगी को नियमितीकरण की मांग को अवगत कराने व सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिया। समिति के मार्गदर्शक श्री दीपनारायण मिश्रा रिटायर्ड आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नगर निगम जबलपुर द्वारा निकाय कर्मचारी को अपनी समस्याओं के हल हेतु संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। मंचाशीन अथिति में संगठन का पंजीयन कराने वाले विधिक सलाहकार व विभिन्न एन जी ओ में सक्रिय भागीदारी रखने वाले श्री सतीश पुरोहित जी भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में विशेष आग्रह पर उपस्थित सम्माननीय श्री शंकर लाल जी राय वरिष्ठ समाजसेवी व स्टेट बेंक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को अपने संगठन का नाम अटल कर्मचारी संगठन रखने पर खुशी जाहिर करते हुए संगठन को प्रदेश की समस्त निकायों तक इकाई खड़ी करने व प्रत्येक कर्मचारी की समस्याओं के हल के लिए हमेशा अटल रहने की सलाह दी।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी सम्माननीय श्री हेमन्त कपूर सेवानिवृत्त आयुक्त ओद्योगिक विकास निगम विधी म प्र शासन व सेक्रेटरी/अधिवक्ता निगम मंडल अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति व मार्गदर्शन में संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ।जिसमें अध्यक्ष – श्री के एल राय उपाध्यक्ष – श्री मति संजना रिछारिया व श्री एस पी श्रीवास्तव महामंत्री – श्री घनश्याम सिंह राठौड़ सह महामंत्री -श्री अमित चौकसे सचिव -श्री साकेत बिहारी नगरिया सह सचिव – श्री शाजिद खान व श्री मति विद्या जैन , कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार चौकसे संयुक्त सचिव – श्री नन्दकिशोर अहिरवार संगठन प्रभारी – श्री शैलेश जैन सहसंगठन प्रभारी क्रमशः सचिन चौरसिया,जोशी व श्रीमति सुनीता वर्मा ,तथा अनुशासन समिति अध्यक्ष संजय शर्मा को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया । प्रवक्ता व कार्यकारिणी सदस्य हेतु उचित कर्मचारी को चयन करने नव निर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष को शीघ्र अधिकृत कर घोषित किये जाने की अनुमति निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की गई।
निर्वाचन अधिकारी श्री हेमन्त कपूर जी द्वारा संगठन को मजबूत कर न्याय पूर्ण व विधि संगत कर्मचारी हित में कार्य करने की सलाह दी और निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से कर्मचारी संगठन विस्तार करने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुधीर नायक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कर्मचारियों के हित के कार्यों की निरंतरता बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि निरंतरता से ही कर्मचारियों का विश्वास अर्जित किया जा सकता है ।
आभार प्रदर्शन श्री मति संजना रिछारिया ने करते हुए महिलाओं कि समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की संगठन में शामिल कर संख्या में वृद्धि करने का आश्वासन दिया और महिलाओं को अपनी समस्याओं के हल के लिए स्वयं आगे आने को कहा ।
कार्यक्रम नव निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान व कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित सुझाव आमंत्रण व संगठन विस्तार की कार्योजना पर चर्चा कर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 10 -12 जिले के प्रतिनिधि कर्मचारियों की सहभागिता रही।उक्त अवश्य पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।