बजरिया जैन समाज द्वारा आचार्य श्री का प्रथम स्मृति मोक्ष दिवस भक्तांबर, विधान,पूजा करके मनाया गया

भोपाल ,वर्तमान के महावीर कहलाने वाले, परम वीतरागी ,तप और संयम के अपराजेय योद्धा, जिनका नाम ही आचार्य श्री का पर्यायवाची शब्द बन गया, इंडिया नहीं भारत बोलो की प्रथम देशना देने वाले महान संत गुरुवर श्री विद्या सागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस मोक्ष दिवस के रूप में मनाया गया बजरिया जैन समाज द्वारा श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में 17 फरवरी प्रातः 7 बजे से 18 फरवरी सुबह 7 बजे तक 24 घंटे का संगीतमय अखंड भक्तांबर पाठ किया गया ।अभिषेक, शांति धारा के पश्चात पूजा विधान ,हवन दोपहर में वीर समृद्धि महिला मंडल द्वारा केंसर हॉस्पिटल में मरीजों को खाना वितरित किए गया। मंदिर जी पर पुरुषों द्वारा दोपहर में खिचड़ी वितरित की गई 1 वर्ष पूर्व 18 फरवरी 2024 को राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महामुनि राज प्रथम समाधि स्मृति मोक्ष दिवस के रूप में मनाया गया। बजरिया जैन मंदिर अध्यक्ष राजीव पंचरत्न बताया संध्या संगीतमय में आरती की गई बजरिया जैन समाज के सभी महिलाओं और पुरुषों ने सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।