हनुमान जी के मंदिर का स्थापना दिवस मालवीय नगर में धूमधाम से मनाया गया

भोपाल । राजधानी के मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन के पास हनुमान जी के मंदिर की स्थापना का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में आज आस्था और उत्सव का माहौल रहा। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन में सहभागिता की। भजन कीर्तन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर स्थापना समिति के अध्यक्ष संदिल कुमार शेट्टी ने बताया कि हनुमान जी के मंदिर की स्थापना के आज 1 साल पूरे हो गए हैं । इसी उपलक्ष्य में हम भजन कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं । आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और विशेष पूजा अर्चना की गई । हनुमान जी के मंदिर की स्थापना दिवस के साथ ही आज भगवान श्री कृष्ण का अवतरण “दिवस जन्माष्टमी में भी है हम दोनों उत्सवों को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं।
मंदिर से ही जुड़े श्रद्धालु मोहित चौरसिया ने कहा कि यह आज दो उत्सवों का दिन है। हम संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर की स्थापना के 1 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं साथ ही आज जन्माष्टमी है इसलिए पूरे परिसर में आस्था और भक्ति का माहौल है।
करोंद की मंडली ने दी भजन की प्रस्तुति
मंदिर के स्थापना के 1 साल पूरे होने पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदिल कुमार शेट्टी ने बताया कि करोंद की भजन मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुत दी गई है। इसके साथ ही शाम को आरती का भी आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।