बलाई समाज के रंग पंचमी उत्सव में फाग और रंग गुलाल की धूम

भोपाल ।बलाई, समग्र अनुसूचित जाति द्वारा बुधवार को रंगपंचमी कार्यक्रम बलाई समाज महासंघ कार्यालय कबीरधाम 1100 क्वार्टर भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फाग गीतों और भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं। रंग गुलाल के साथ चाय- नाश्ता भोजन का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शायं 5 बजे समापन हुआ। बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत बावीसा ने बताया कि हमारे समाज के लोग लगातार पांच वर्षों से रंगपंचमी पर उत्सव का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य त्योहार की परंपरा को बनाए रखना है। साथ ही इसके माध्यम से समाज के लोग एक जगह पर एकजुट होते हैं, जिससे सामाजिक एकता और मेल मिलाप बना रहता है।
मंडलियों ने दी फाग की आकर्षक प्रस्तुतियां
बाबीसा ने बताया कि शहर की प्रमुख मंडलियों ने प्रस्तुतियां देकर उत्सव को खास और यादगार बना दिया। कार्यक्रम में जमकर रंग और गुलाल उड़ाए गए तथा समाजजनों ने एक दूसरे को बधाइयां दीं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश बलाई समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमृत बावीसा, प्रदेश महासचिव एस.सी. ओसले, रतन लाल नीलकंठ,प्रदेशकोषाध्यक्ष पूनम चन्द्र ढालसे, संगठन मंत्री मनीष पिपलोदे, कार्यालय सचिव
गिरीश पांचरे, विश्राम कनाडे, जिला अध्यक्ष मोहन सिंह मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मैयालाल मोहे ,उपाध्यक्ष जगन्नाथ बावीसा, प्रहलाद मालवीय,राजेश वर्मा, विष्णु बड़ोदे,, अरूण माणिक, रतन सिंह मालवीय सहासचिव एन.पी. सावनेर, हुकुमवन्द्र करोले, एन.पी. रणसूरमा, के. आर. धारसे, श्रवण अटले,चौथमल परिहार प्रवक्ता : अम्बर चौहान,संगठन मंत्री गणेश कबारे, राजू मालवीय, हरभजन पिपलोदे, राधेश्याम मालवीय, नरेन्द्र नीलकंठ, कैलाश मालवीय,प्रचार मंत्री रामेश्वर बामने (मीडिया प्रभारी), सुनील गाठले, रामविलास अंकिल, रमेश सोलंकी,कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम बड़ोदे, लालू साकल्ले, संतोष सांवले, श्याम सिंह देवड़ा, राजू गाठले,सुरेश ओनकर, जय चौहान इत्यादि मौजूद रहे।