खबरमध्य प्रदेश

नशा मुक्ति का संदेश देने जन संवाद कर आम जनों को किया जागरूक

नशा के विरुद्ध प्रेरित करने नागरिको को नशा मुक्ति हेतु दिलाई शपथ

भोपाल:।मध्यप्रदेश को नशा मुक्त करने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक 28 जुलाई को थाना कमलानगर परिसर में नशा मुक्ति अभियान वर्ष 2025 “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत क्षेत्र में संचालित होटल जहांनुमा रिट्रीट ,होटल सफल ,होटल ताज ,होटल अनंता होटल, सयाजी होटल,मधुरम लैंडमार्क, मधुरम पैलेश ,होटल स्वस्तिक,टॉरक्वाइज रेस्टोरेंट सभी के संचालक/ मैनेजर को बुलवा हस्ताक्षर अभियान में शामिल किया एवं सभी को थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ के साथ नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई।थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थल सिंधी कालोनी दुर्गा मंदिर के सामने नशा छोडने के संबंध में प्रोग्राम अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नशा छोडने के संबंध मे सुझाव दिये गये एवं सुझाव देने के साथ-साथ बेनर पर हस्ताक्षर लेकर शपथ दिलवाई गई। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं भदौरिया के निर्देशन मे उनि शिवलाल वर्मा व थाना हनुमानगंज स्टाफ उपस्थित रहे। नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के के तहत थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 28/7/25 को चरक अस्पताल भोपाल में भर्ती मरीजों के परिजनो एवं अस्पताल स्टाफ को जागरूक किया एवं नशे से दूर रहने हेतु उद्बोधन दिया गया। थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुर्गा नगर में नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत क्षेत्र की गुमटी एवं चाय नाश्ते की दुकानो पर लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में बताया गया एवं नशा से दूर रहने की समझाइए दी गई तथा नशा निवारण के लिए नशा मुक्ति केंद्र एवं अन्य संचालित संस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर विद्यार्थियों, स्टाफ तथा आमजनों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा नशा किस तरह से इंसान को खोखला करता है एवं मानसिक तथा शारीरिक रूप से बर्बाद करता है । उक्त बारे मे विस्तृत जानकारी बताई गई साथ ही नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button