स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ़ जी की जयंती
समाज के सभी वर्गों के प्रयास से सफल हुआ है कार्यक्रम - दुर्गेश सोनी

भोपाल। स्वर्णकार समाज के प्रवर्तक अजमीढ़ जी की जयंती राजधानी भोपाल में धूमधाम से मनाई गई। स्वर्णकार समाज एवं मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड के पदाधिकारी रविंद्र भवन के सामने स्वर्णकार पार्क में एकत्र हुए। दक्षिण पश्चिम से विधायक भगवान दास सबनानी भी कार्यक्रम में पहुंचे और अजमीढ़ देव महाराज की प्रतिमा के सामने पुष्प माला अर्पित किया और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधना है साथ ही हम भोपाल में हमारे समाज के युवाओं के लिए रजत, हीरा, स्वर्ण कला और हॉलमार्क की ट्रेनिंग देने सेंटर की स्थापना करने के लिए मध्य प्रदेश शासन से भूमि आवंटन की मांग की है साथ ही आवासीय प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
दुर्गेश सोनी ने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों के लोग एकत्र हुए हैं ।मैं चाहता हूं यह एकता बनी रहे और जो भी परेशानी है उसे दूर किया जाएगा। वही विनीता सोनी ने कहा कि आज समाज के सभी लोग एकजुट हुए हैं और सभी के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम सफल हो रहा है । वही समाज के अनिल सोनी ने कहा कि भोपाल में मालवीय स्वर्णकार समाज की स्वर्ण क्रांति मालवीय कल्याण समिति है और समिति के सभी वर्ग के लोग आज यहां एकत्रित हुए हैं। मैं बैतूल वासी जो भोपाल में रहते हैं उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । वही बैतूल निवासी ओम सोनी ने कहा कि मैं स्वर्ण क्रांति मालवीय कल्याण का सदस्य हूं । विभिन्न सोनी समाज के संगठन मिलकर समाज के हित में कार्य करेंगे। भोपाल वार्ड 21 की पार्षद रीता सोनी ने कहा कि समाज की महिलाओं को एकत्र करके पूरे समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा।