खबरमध्य प्रदेश

ओरछा से जोड़कर अछरू माता, मोहनगढ़, मठखेड़ा, नंदवारा और वीर सागर में पर्यटन सर्किट तैयार सरकार को करना चाहिए

ओरछा निवाड़ी पहुंचे प्रताप सिंह यादव प्रदेश संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया मध्य प्रदेश

ओरछा निवाड़ी पहुंचे प्रताप सिंह यादव प्रदेश संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया मध्य प्रदेश बोले- ओरछा से जोड़कर अछरू माता, मोहनगढ़, मठखेड़ा, नंदवारा और वीर सागर में पर्यटन सर्किट तैयार सरकार को करना चाहिए।पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी द्वारा बताया गया की यहां की सड़क बहुत खराब है और छोटी है और पंचायत और सामुदायिक भवन भी बनना चाहिए।कई गांवों में पंचायत भवन न होने के कारण ग्रामीणों को समस्या होती है। उन्होंने पृथ्वीपुर जनपद के सिया, घुरारा, गौलवारा, सोरका, पहड़ी बक्सी, जेरा खास, दिगवार कलां, विरोरा पहाड़, महुआबाग, बंजारी पुरा, चिकटा गुलेंदा जैसे गांवों में पंचायत भवन निर्माण की आवश्यकता बताई थी।इसके अलावा, जतारा जनपद के खैरा, वर्माडांग, दरगांय खुर्द और अचर्रा गांवों में भी पंचायत भवन बनाने की मांग की थी।प्रताप यादव ने कहा था कि गांवों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थान नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button