खबरमध्य प्रदेश
बिठ्ठल मार्केट हाट बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने किया अयोध्या के श्री राम मंदिर की झांकी का भूमिपूजन*

- भोपाल, दिनांक 25/07/2024। बिट्टल मार्केट में श्रीराम मंदिर की भव्य झांकी बनाने के लिए जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति श्री राम रसोई में आज झांकी का भूमि पूजन किया गया। नवरात्रि के अवसर पर राजधानी की धर्मप्रेमी जनता के लिए अयोध्या में बने भव्य मंदिर का प्रतिक्रित तैयार किया जायेगा। जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति विगत 18 वर्षों से हबीबगंज स्थित बिठ्ठल मार्केट में झांकी का निर्माण कर रहा है।
भूमि पूजन में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा श्रीमती महापौर मालती राय जी, नगरनिगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी जी, पूर्व सांसद आलोक संजर जी झांकी के मुख्य संरक्षक सुनील पांडे जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी श्री पयोज जोशी, श्री हेमंत कपूर, श्री विनय पांडे, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता, मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति के संयोजक श्री हरिओम खटीक, एवं अध्यक्ष श्री अजय उपाध्याय (मुन्ना भैया), श्री संतोष ठाकुर पार्षद श्री गीता प्रसाद माली पूर्व पार्षद श्री पंकज चौकसे, सहसंयोजक श्री गिरिराज खटीक, संरक्षक श्री सुमित पाण्डे,जी श्री राजाराम शिवहरे, श्री बाबूलाल जायसवाल, सहसंयोजक श्री हरि खटीक, मंडल अध्यक्ष श्री मुकुल लोखंडे, जेपी सिंह, श्री टूटू भाई, श्री समीर कोर्टगिरवार, झांकी के सचिव मंजी वर्मा, श्री कमलेश चोहान, कल्याण धाकड़, एवं झांकी के समस्त पद अधिकारी गण एवं समिति के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।