खबरमध्य प्रदेश

तकनीकी शिक्षा विभाग में भी लागू होगा हरियाणा मॉडल, अतिथि व्याख्याताओं को मिला आश्वासन

भोपाल – पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा 11.09.2023 की महापंचायत घोषणा उपरांत उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अतिथि विद्वान (व्याख्याताओं) को आदेश क्र. F-1-6/2020/ 42-1 भोपाल दिनांक 05.10.2023 के आदेश अनुसार निरंतर 11 माह, 2000/- रु प्रति कार्यदिवस एवं अधिकतम 50000/- रु मासिक वेतनमान पर अनुबंधित किया है। उसी समय से तकनीकी शिक्षा शिक्षा विभाग के अतिथि व्याख्याताओं के साथ असमानता, अन्याय और भेदभाव पूर्ण नीति और विसंगति को दूर करने हेतु आपको कई आवेदन दिए है, किन्तु वे विभागीय प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में आज भी लंबित है।

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल मंत्री जी के आवास पर पहुंचकर, मंत्री जी को तकनीकी शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याताओं के हरियाणा मॉडल लागू करने के लिए मांगपत्र देते हुए, गुलदस्ता भेंट किया और उच्च शिक्षा विभाग में हरियाणा मॉडल लागू होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत पॉलिट बनिक एवं इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं के लिए समिति गठित कर, हरियाणा मॉडल लागू किया जाएगा।

संघ सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग में हरियाणा मॉडल लागू करने के लिए सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकों द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्यरत अतिथियों द्वारा मांग की जा रही है। जिस पर कुछ जनप्रतिनिधियों के व्यक्तिगत टेलीफोन चर्चा में विभागीय मंत्री जी द्वारा शीघ्र ही हरियाणा मॉडल लागू करने की बात कही गई।

संयुक्त रूप से संघ प्रदेश महासचिव देवीदीन अहिरवार और कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत खटीक ने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि माननीय विभागीय मंत्री जी उच्च शिक्षा विभाग की भांति तकनीकी शिक्षा विभाग के 1500 अतिथि व्याख्याताओं को लाभान्वित करते हुए, उनके आश्रित परिवारों के प्रति संवेदना और दयादृष्टि बनाते हुए विसंगति दूर करने हेतु “हरियाणा राज्य सरकार के मॉडल” को लागू कर भविष्य सुरक्षित करते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करते है तो सभी अतिथि व्याख्याता माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री जी के आभारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button