मां और पुत्र के स्नेह का प्रतीक हैं गणेश जी तथा पार्वती जी की प्रतिमा, बाणगंगा में की गई है स्थापना

भोपाल। राजधानी में गणेश उत्सव का माहौल है। बाणगंगा में श्री श्रद्धा गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति द्वारा गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। इस झांकी की खास बात क्या है कि इसमें गणेश जी अपनी माता पार्वती की गोद में विराजमान है जो की माता और पुत्र के बीच स्नेह का प्रतीक है। श्री श्रद्धा गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति के आकाश कनाडे और गणेश उसरे ने बताया कि यहां पर 20 वर्षों से अधिक समय से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। इस बार झांकी में दर्शकों को माता और पुत्र के स्नेह का बोध कराया जा रहा है । हमारी समिति का प्रयास रहता है कि दर्शकों को प्रतिमा ही नहीं पवित्र अनुभव भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें से मटकी फोड़ प्रतियोगिता, चेयर रेस और भजन संध्या शामिल है। आखिरी दिन प्रसादी का वितरण किया जाएगा।