नव संस्थापित लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री का संस्थापन समारोह का आयोजन होटल हवेली में गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ की उपस्थिति में हुआ संपन्न

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं ध्वज वंदना और राष्ट्रगान क्लब जीएसटी कॉर्डिनेटर लॉयन डॉ प्रीत विश्वास जी द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत के उपरांत सभा में उपस्थित सभी लायन साथियों का स्वागत स्पॉन्सर क्लब लायंस क्लब गंजबासौदा के अध्यक्ष लायन विजय अरोरा द्वारा किया गया।
डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि स्वागत उदबोधन गाइडिंग लॉयन विनीता गोयल एवं प्रोग्राम कॉर्डिनेटर लॉयन ऋषि नेमा द्वारा दिया गया। शपथ विधी अधिकारी इटारसी से आए पीडीजी एमजेएफ लायन अनिल झा जी द्वारा क्लब अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। रीजन चेयरपर्सन मुदित बंसल द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी द्वारा डिस्ट्रिक्ट के कार्य एवं क्लब एक्सीलेंस के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के कार्यों की प्रशंसा कीगई।
कार्यक्रम में उज्जैन से पधारे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ द्वारा नए क्लब को कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। क्लब को एक्सीलेंस क्लब बनाने एवं ऊंचाई छूने के लिए प्रेरित किया। लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री की संस्थापित नई चार्टर्ड प्रेसिडेंट एम जे एफ लायन डॉ.मेघा दुबे द्वारा स्वागत उदबोधन में सबका स्वागत बंधन अभिनंदन करते हुए क्लब के आगे की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत कराया। इसके उपरांत सचिव लायन अंजली मैथिल द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन और सालभर की गतिविधि के बारे जो उन्होंने जानकारी दी। उसकी सभी ने सराहना की। क्लब कोषाध्यक्ष लॉयन अर्चना कुशवाह जी द्वारा कोष का विवरण सरल एवं सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसमें क्लब के अन्य सदस्य लॉयन विजेंद्र लाडिया, लॉयन रितेश कपूर, लॉयन कविता विश्वास एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन मयंक उपाध्याय ने प्रकट किया।
लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री की और से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए ।। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन शालिनी भार्गव एवंंंंंंंंंंंं ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट प्रथम उपाध्यक्ष लायन मयंक उपाध्याय ने किया।