नीरज बंशकार व परिजनों के साथ मारपीट किये जाने, जाति सूचक गालियां दिये जाने व महिला के कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट किये जाने की घटना अमानवीय
भोपाल, 15/07/ 2024धानुक वंशकार समाज के नीरज बंशकार व उनके परिवार के व्यक्तियों के साथ, अपराधिक प्रवृति के हरगोविंद यादव, हरिओम यादव, पिंकी यादव सहित अन्य दो-तीन लोगों द्वारा प्राण-घातक हमला किये जाने, जातिसूचक गालियां एवं महिला के कपड़े उतारकर सरेआम मारपीट किये जाने की घटना की शिकायत को लेकर बांस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन, धानुक समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बंसल ने पुलिस प्रशासन व डीजीपी से अपराधियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग है।
श्री बंसल ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि घटना दिनांक 14.07.2024 को समय सुबह 9 बजे की है जिसमें निवाड़ी जिले के ओरछा के दबंग बाहुबली हिस्ट्री सीटर अपराधिक प्रवृति के हरगोविंद यादव, हरिओम यादव, पिंकी यादव दो-तीन अन्य लोगों के साथ मारुति ईको कार से सवार होकर ओरछा के पूर्व पार्षद नीरज बंशकार सहित परिवारों को तीन-चार व्यक्तियों के साथ लाठी-डण्डों से प्राण घातक हमला व बेरहमी से मारपीट की गई नीरज की माताजी के कपड़े उतारकर बेरहमी से मारपीट की जिससे नीरज की माताजी की स्थिति बहुत गंभीर है जिनको झांसी रेफर किया गया है। श्री बंसल ने कहा कि उक्त दबंग बाहुबली हिस्ट्री सीटर अपराधिक प्रवृति के हरगोविंद यादव, हरिओम वादव, पिंकी यादव व इनके अन्य साथियों द्वारा जातिसूचक व गंदी गंदी गालियां देकर जो प्राण घातक हमला किया गया वह अपनी बड़ी जाति का होने तथा छोटीऔर ओछी जाति के बंसोड-बसोड़ियों तुम्हारी हमारे सामने क्या औकात है बोलकर बेरहमी पूर्वक जातिगत आधार पर जानलेवा भारपीट की गई और दंगाई के साथ अपना रोल व दबदबा बना कर डराया धमकाया और बेरहमी से पीटा गया है। जिससे नीरज बंशकार के परिवार व धानुक बंशकार जाति के लोग इनके आंतक से भयभीत व डरे हुए है।
श्री बंसल ने घटना को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी से दोषियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने और पीड़ित और उसके परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया है.



