श्रीराम कथा में भगवान राम के वन गमन का प्रसंग का किया बखान

भोपाल । ग्राम इमलिया विदिशा रोड में नवरात्रि के पावन पर्व पर परम पिता परमेश्वर के आशीर्वाद से 31 मार्च से 6 अप्रैल तक भव्य सात दिवसीय श्रीराम कथा का धार्मिक आयोजन श्री राम जानकी मंदिर जन कल्याण सेवा एवं आयोजन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य यजमान शुभम मीना एडवोकेट एवं नीता मीना है ।कथा में आज के प्रसंग में कथा वक्ता महामंडलेश्वर स्वामी श्री भगवान दास बापू स्वामी भगवान नंद गिरी उज्जैन वाले के द्वारा भगवान राम के राज्याभिषेक से वनगमन का प्रसंग पूर्ण हुआ। कल कथा के अंतिम दिवस पर रावण वध एवं भगवान राम का राजा अभिषेक का प्रसंग होगा ।समिति द्वारा हनुमान जी के मंदिर निर्माण हेतु सभी धर्म प्रेमी बंधु/दानदाताओं के द्वारा कथा के दौरान 20 लाख रुपए का अभी तक दान दिया गया है । आज कथा के समापन के दौरान उपस्थित समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर समाजसेवी शैलेंद्र मीना, लखन पटेल, बब्लेश मीना, सरपंच लाल सिंह मीना, मोहन सिंह मीना, विमल मीना,पूर्व सरपंच राज नारायण मीना, राकेश यादव, खूब सिंह मीना सहित भोपाल बार एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित थे।