ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में सर्वदलीय बैठक की पहल सराहनीय
अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न जातीय अध्यक्षों की महापंचायत बुलाए सरकार: कुशवाहा
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में सर्वदलीय बैठक आहूत कर राजनीतिक दलों से आरक्षण मुद्दे में एकजुटता से कार्य करने की पहल को सार्थक एवं सराहनीय कदम निरूपित करते हुए कहा कि इस नवाचार से अन्य पिछड़ा वर्ग समाज में आरक्षण के अनुपातिक क्रियान्वयन की एक नई किरण कि आस को जन्म दिया है। उन्होंने मंत्रि- परिषद, निकाय, आयोग, निगम मंडलो, बोर्ड मे तथा सभी राजनैतिक दलों के दलीय संगठनों में भी ओबीसी एवं महिलाओं के अनुपातिक आरक्षण प्रावधानित किए जाने के अपील की है ।
श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि *अन्य पिछड़े वर्ग के सभी सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न जातियों के अध्यक्षों की महापंचायत* मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कर अन्य पिछड़े वर्गों की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव प्राप्त कर शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़े वर्गों के लिए लागू कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन करायें ।