पेपरलेस इलेक्शन का नवाचार : मध्यप्रदेश में हो रहा साकार— मनोज कुमार श्रीवास्तव


डिजिटल मतदान प्रक्रिया के लिए पेपरलेस बूथ के नवाचार को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत उपनिर्वाचन के रिकॉर्ड 77 मतदान केंद्रों पर किया गया l मतदाताओं को इस नवीन प्रक्रिया के बारे में आयोग की ब्रांड एम्बेसेडर सारिका घारू द्वारा जागरूक किया गया l सारिका ने इन गतिविधियों की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को सौंपी l इस अवसर पर उपसचिव श्री डॉ. सुतेश कुमार शाक्य, सुश्री प्रियांशी भंवर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे l सारिका ने कहा कि वे अपनी जागरूकता गतिविधियां आयोग के आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में कर रही हैं l जिसमें पपेट शो, एक्जीविशन लोककला तथा अन्य रोचक माध्यमों को शामिल किया है l इस अवसर पर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आयोग के पेपर लेस इलेक्शन से होने वाले लाभों की उपयोगिता को बताते हुए आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता बताई



