जैन समाज की महिला बहू भक्त मण्डल तथा मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया


आज सकल जैन समाज मंगलवारा द्वारा देश भक्ती की भावना के साथ अखण्ड भारत प्रगति शील राष्ट् बने की भावना तथा राष्ट् प्रेम का घर घर प्रसार प्रचार हो इसी भावना के साथ हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा के साथ 78 वे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जैन समाज की महिला बहू भक्त मण्डल तथा मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमे समाज के सभी वर्ग के जन एवं गण शामिल हुये।अध्यक्ष आदित्य मनयाँ जैन ने बताया कि इसमे मुख्य अतिथि पुराने शहर भोपाल नगर निगम की जोन अध्यक्ष श्रीमति पूजा शर्मा उपस्थित रही एवं राष्ट् गान भी कराया गया इसमें विजय श्वेता नीता रोशला मनीषा मन्जु सविता मनयाँ जैन
प्रीती पाठशाला पिन्टु जैन के साथ सभी लोग शामिल हुये तथा जैन समाज मंगलवारा की ओर से प्रत्येक घर के लिय तिरंगा वितरण किया गया,मिष्ठान वितरण के साथ समापन हुआ।कल प्रातः 9 बजे जैन मंदिर जी में झण्डा वंदन किया जायेगा।



