विदिशा की जान, मां वेत्रवती महान — लायन अरुण कुमार सोनी
मां वेत्रवती के घाट पर "मां वेत्रवती उत्सव 2025" का भव्य आयोजन


मां वेत्रवती घाट सुधार सेवा समिति विगत कई वर्षों से घाट की साफ सफाई, मरम्मत आदि कार्यों में सहयोग के साथ घाट कों सदैव स्वच्छ बनाए रखना और लोगों को सुविधा प्रदान करने का कार्य करती चली आ रही है। जिसके सक्रिय एवं ऊर्जावान संस्थापक अध्यक्ष गोवर्धन साहू है। आपने पांच दिवसीय “मां बेत्रवती उत्सव” का कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति में स्वयं संस्थापक अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष महेश साहू, संयोजक– लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, जगदीश चंद्र राठी, विष्णु नामदेव, पूर्व लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, भूरा भाई, प्रमोद शर्मा, खुशाल सिंह राजपूत, निर्मल कुमार साहू, राजेंद्र सिंह राजपूत एवं मनोज साहू कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
प्रथम दिवस- दिनांक 1 नवंबर 2025 — प्रातः 11:00 से पूजन, सभी देवी देवताओं का आवाहन, ध्वजारोहण, मां वेत्रवती की पूजन, दुग्धाभिषेक , चुनरी चढ़ावा, श्रीफल भेंट आदि कार्यक्रम।
द्वितीय दिवस- द्वितीय दिवस दिनांक 2 नवंबर 2025 — गम्मत कार्यक्रम देर रात्रि तक।
तृतीय दिवस- दिनांक 3 नवंबर 20 25— कवि सम्मेलन देर रात्रि तक।
चतुर्थ दिवस -दिनांक 4 नवंबर 2025— श्री सुंदरकांड पाठ रात्रि जागरण
पंचम दिवस- दिनांक 5 नवंबर 2025 —प्रातः 5:00 बजे से पूजन दुग्धाभिषेक, 151 हाथ की चुनरी, श्रीफल भेंट, महा आरती, सम्मान समारोह आदि।
तृतीय दिवस दिनांक 3 नवंबर 2025 को होने वाली कविताओं की बौछार यानी की कवि सम्मेलन का मुख्य संयोजक लायन अरुण कुमार सोनी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा को संस्थापक अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया गया है। समिति के पदाधिकारीयों ने शहर की धार्मिक जनता एवं गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य लाभ कमाने का आग्रह किया है।
