विदेशी निवेशकों के लौटने से झूमा बाजार; सेंसेक्स 1079 अंक चढ़ा, निफ्टी 23650 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत उछलकर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,201.72 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 78,107.23 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान बेंचमार्क 358.35 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 23,708.75 अंक पर पहुंच गया। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान एसबीआई और एनटीपीसी के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
शेयर बाजार के लिए आज 24 मार्च को एक और शानदार दिन रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 1078 अंकों की उछाल आई। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,650 के पास पहुंच गया। यह इन दोनों इंडेक्सों पिछले एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी का 2025 में रिटर्न अब पॉजिटिव हो गया है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। बैंकिंग और आईटी शेयरों में भारी खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों को सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। छोटे और मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,078.88 अंक या 1.40 फीसदी बढ़कर 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 323.55 अंक या 1.39 फीसदी की छलांग लगाकर 23,673.95 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹5.19 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 मार्च को बढ़कर 418.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 मार्च को 413.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.19 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 4.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर 3.27 फीसदी से लेकर 4.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 7 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) का शेयर 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), जोमैटो (Zomato), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 0.46 फीसदी से लेकर 2.42% तक की गिरावट देखी गई।