

एमजी विंडसर ने साल 2025 में सर्वाधिक माह-दर-माह वृद्धि दर्ज की और प्रतिमाह लगभग 4,000 कारें बेचीं।
जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में 111% बढ़ी।
एमजी विंडसर की सेल साल 2024 की चौथी तिमाही के मुकाबले साल 2025 की चौथी तिमाही में 20% से अधिक बढ़ी।
गुरुग्राम, 06 जनवरी, 2026: जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया की एमजी विंडसर साल 2025 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। एमजी विंडसर ने ऑटोमोटिव बाजार में काफी मजबूत मूल्य प्रस्ताव पेश किया है तथा यह अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में स्थापित हो गई है। साल 2025 में इस कार की 46,735 यूनिटें बिकी हैं। एमजी विंडसर ने सफलता का एक ऐसा मानक स्थापित कर दिया है, जो इससे पहले भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अभी तक कोई भी ऑटो निर्माता कंपनी हासिल नहीं कर पाई है।
एमजी विंडसर भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार परिवारों को बहुत अधिक आकर्षित करती है। इसमें काफी विशाल केबिन स्पेस, बेहतर कम्फर्ट और शानदार फीचर्स मिलते हैं। ड्राईविंग के मामले में यह असाधारण अनुभव प्रदान करती है। आज यह भारत की सबसे अधिक चहेती और सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इस उपलब्धि के बारे में अनुराग महरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘विंडसर आधुनिक समय का एक बेहतरीन ऑटोमोटिव चमत्कार है, जिसकी टेक्नोलॉजी तथा व्यवहारिक और भविष्य पर केंद्रित डिज़ाईन ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर दिए हैं। इसने इलेक्ट्रिक कारों की खरीद को बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान दिया है। शंका के कारण इलेक्ट्रिक कार खरीदने में विलंब कर रहे लोगों ने विश्वास के साथ यह कार खरीदी है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में आ रही क्रांति में यह एक ट्रेंडसेटर के रूप में स्थापित हो गई है। विंडसर कार खरीदने के बाद ग्राहक ब्रांड के पक्के समर्थक बनते जा रहे हैं। वो अपने साथियों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि विंडसर साल 2025 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। हमें आशा है कि साल 2026 हमारे लिए और भी अधिक यादगार होगा।’’
जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने साल 2025 में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वित्तवर्ष 2024 के मुकाबले कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 111 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई है। एमजी की इलेक्ट्रिक कारों की मांग न केवल टियर 1 शहरों में दर्ज हुई, बल्कि नॉन-मेट्रो और विकसित होते हुए बाजारों में भी यह लगातार बढ़ी। इससे प्रदर्शित होता है कि भारतीय सस्टेनेबल मोबिलिटी समाधान अपनाने के लिए उत्सुक हैं।
एमजी विंडसर भारत की पहली इंटैलिजेंट सीयूवी है। यह सेडान के आराम के साथ एसयूवी की बहुउपयोगिता प्रदान करती है। बैटरी एज़ ए सर्विस (बी.ए.ए.एस) के साथ इसका शुरुआती मूल्य 9.99 लाख रुपये + 3.9 रुपये/किलोमीटर* है। यह 100 किलोवॉट (136पीएस) पॉवर एवं 200एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है। ग्राहकों की सुविधा के अनुसार एमजी विंडसर दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है। 38 किलोवॉटघंटा का बैटरी पैक 332 किलोमीटर* की रेंज प्रदान करता है, वहीं इसका प्रो वैरिएंट, 52.9 किलोवॉटघंटा बैटरी पैक के साथ आता है, जो 449 किलोमीटर* की रेंज प्रदान करता है।
एमजी विंडसर में फ्यूचरिस्टिक ‘एयरोग्लाईड’ डिज़ाईन लैंग्वेज़ दी गई है, जो पारंपरिक सेगमेंटेशन के मुकाबले बेहतर है। कार में बिज़नेस क्लास का कम्फर्ट प्राप्त होता है। ‘एयरो लाउंज’ सीटें 135 डिग्री तक रिक्लाईन हो सकती हैं, जो सर्वाधिक आराम प्रदान करती हैं। साथ ही, इसमें सेंटर कंसोल पर 15.6’’ का विशाल ग्रांडव्यू टच डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्राईविंग का इन्ट्यूटिव अनुभव प्रदान करता है।
#IndiasNo1SellingEV #MGWindsorEV #No1 #bestsellingev #EVSahiHai #livebusinessclass #MGMotorIndia #MorrisgaragesIndia
*



