पूरी तरह असफल है प्रदेश की मोहन सरकार और कांग्रेस नहीं उठा पा रही मुद्दे- अशोक पवार
8 अप्रैल को बुद्धिजीवियों का सम्मेलन करेगी समता समाधान पार्टी

8 अप्रैल को बुद्धिजीवियों का सम्मेलन करेगी समता समाधान पार्टी
भोपाल। समता समाधान पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2028 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पवार ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार और विपक्षी कांग्रेस पार्टी दोनों पर जमकर निशाना साधा। पवार ने कहा कि प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से असफल है करीब सवा साल सरकार को हो चुके हैं लेकिन इस निकम्मी सरकार ने जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया है। समता समाधान पार्टी के अध्यक्ष अशोक पवार ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की नाकामियों को और अन्य मुद्दों को नहीं उठा पा रही है। एकनाग नाथ है तो दूसरी सांपनाथ। पवार ने कहा कि 2028 में होने वाले चुनाव में समता समाधान पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी और तीसरा विकल्प मध्य प्रदेश में जनता को देगी।
पीड़ितों को उनका अधिकार दिलाएगी समता समाधान पार्टी – तौकीर निजामी
समता समाधान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तौकीर निजामी ने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश में दलितों ,वंचितों अल्पसंख्यकों और पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए कार्य करेगी। निजामी ने कहा कि हम ऐसे लोगों को अधिकार दिलाने के लिए कार्य करेंगे जो आज तक की सरकारों द्वारा उपेक्षित किए गए हैं ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पवार ने कहा 8 अप्रैल को पार्टी द्वारा बुद्धिजीवियों का सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 के करीब पूर्व विधायक और 8 पूर्व सांसद तथा अन्य समाजसेवी और बुद्धिजीवी शामिल होंगे।