नगर निगम ने तोड़ दिया 20 साल से बना हुआ पूजा के पंडाल का शेड
कॉलोनी के रहवासियों ने धरना प्रदर्शन करके किया विरोध


भोपाल। नगर निगम प्रशासन द्वारा गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 61 खजूरी में 20 साल से बने पूजा के लिए पंडाल को तोड़ दिया गया है। कॉलोनी के रहवासियों ने धार्मिक स्थल को तोड़ने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी खान सिंह ने बताया कि यहां पर करीब 20 वर्षों से पंडाल बनाकर गणेश जी और दुर्गा जी की झांकी की स्थापना की जाती थी लेकिन नगर निगम द्वारा शेड को जमींदोज कर दिया गया है। इस धार्मिक स्थल को बचाने के लिए हमने वार्ड 61 की पार्षद मधु सबनानी से गुहार लगाई थी उन्होंने यहां पर मंदिर बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन नगर निगम द्वारा जब पंडाल के लिए शेड को हटाया गया तो वह सामने नहीं आईं । इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर से भी रहवासियों ने पूजा स्थल को बचाए जाने की मांग की थी। रहवासियों ने बताया कि इस शेड को तैयार करने में 2 लाख रुपए लगाए गए थे लेकिन नगर निगम ने बिना किसी नोटिस के इसे तोड़ दिया है।



