झांकी बैठाने के चबूतरे को तोड़ रहा है नगर निगम
रहवासियों ने किया विरोध, मंत्री कृष्णा गौर से लगाई गुहार

भोपाल, 11 सितंबर। राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र के सोनपुरा वार्ड क्रमांक 61 के रहवासियों ने वार्ड में झांकी बैठाने के लिए 20 वर्षों से अधिक समय से बने चबूतरा को नगर निगम द्वारा तोड़े जाने की योजना का विरोध किया है। रहवासियों ने माता जी की मूर्ति की स्थापना के लिए बने चबूतरे को बचाने के लिए मंत्री कृष्णा गौर से गुहार लगाई है। भुजबल सिंह और जय किशन अहिरवार के नेतृत्व में कॉलोनी के रहवासी मंत्री कृष्णा गौर के आवास पहुंचे और माता जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए बने चबूतरे की जगह निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। श्री जय मां जगदम्बा दुर्गा समिति के भुजबल सिंह और जय किशन अहिरवार ने कहा कि हम 20 वर्षों से अधिक समय वार्ड क्रमांक 61 में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना करके धार्मिक आयोजन कर रहे हैं लेकिन पिछले वर्ष नगर निगम ने धार्मिक आयोजन स्थल पर वार्ड कार्यालय का निर्माण कर लिया है और झांकी स्थापित करने के लिए बने चबूतरे को तोड़कर दुकान बनाना चाहता है जिससे हम धार्मिक आयोजन नहीं कर पाएंगे। रहवासियों ने मंत्री गौर तथा प्रशासन से झांकी स्थल के चबूतरे को यथावत बने रहने की मांग की है।