नई निसान मैग्नाइट के साथ मिल रहा है बी-एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती मेंटेनेंस का वादा
इसकी मेंटेनेंस लागत मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर है, जो सेगमेंट में सबसे कम है
नई निसान मैग्नाइट के साथ 3 साल/ 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, जिसे न्यूनतम लागत के साथ 6 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान से ग्राहक 21 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं
गुरुग्राम, 24 अक्टूबर। निसान मोटर इंडिया ने अपनी नवीनतम बी-एसयूवी ऑफरिंग का एलान किया है। नई मैग्नाइट के साथ मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000 किलोमीटर तक) की मेंटेनेंस लागत आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे कम है। इससे देशभर के ग्राहकों के लिए शानदार मूल्य सुनिश्चित होगा। इसके साथ-साथ ग्राहक 3 साल (1,00,00 किलोमीटर) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ मन का सुकून भी पा सकते हैं। इस वारंटी को न्यूनतम लागत के साथ 6 साल (1,50,000 किलोमीटर) तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस एक्सटेंडेड वारंटी में पार्ट्स, रिपेयरिंग और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है, जो नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसा ही है। अतिरिक्त लाभ के रूप में देशभर में कैशलेस रिपेयर, क्लेम की असीमित संख्या और नई निसान मैग्नाइट के साथ देशभर में सभी अधिकृत सर्विस सेंटर पर चार लेबर-फ्री सर्विस की सुविधा शामिल हैं।
निसान इंडिया ‘निसान मैग्नाइट केयर’ के रूप में प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान भी दे रही है, जिससे 21 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है। इस आसान प्लान से सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को जेनुइन पार्ट्स और डायग्नोस्टिक टूल्स के साथ एक्सपर्ट केयर मिले और महंगे रिपेयर से बचते हुए उनके लिए वाहन के परफॉर्मेंस और कंफर्ट को बनाए रखा जा सके। यह प्रीपेड प्लान दो श्रेणियों में उपलब्ध है। ‘गोल्ड’ प्लान व्यापक मेंटेनेंस के लिए और ‘सिल्वर’ प्लान बेसिक सर्विसिंग के लिए है। कार को सेकेंड हैंड बेचते समय इस प्लान को नए कार मालिक को ट्रांसफर भी किया जा सकता है, जिससे रीसेल वैल्यू बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त, नई मैग्नाइट के साथ 3 साल / 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है, जिससे मन का सुकून सुनिश्चित होता है और ग्राहकों के लिए कार ऑनरशिप का अनुभव शानदार होता है।
निसान कारों को कंपनी के किसी भी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप पर सर्विस कराने से ग्राहकों को निसान के सभी सर्विस बेनिफिट मिलते हैं। इतना ही नहीं, इससे उन्हें इस बात का सुकून भी मिलता है कि उनके वाहन की सर्विसिंग सर्वश्रेष्ठ मानकों के साथ की जा रही है, जहां हर काम के लिए कीमत निर्धारित है, जो समझने में आसान और पूरी तरह से पारदर्शी है।
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम निसान में जो भी करते हैं, उसके केंद्र में ग्राहकों की संतुष्टि ही होती है। हम उन्हें अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के माध्यम से ड्राइविंग एवं ऑनरशिप का सुगम अनुभव देने के लिए तत्पर हैं। ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर समेत हमारी तरफ से मिलने वाली प्री-परचेज और आफ्टर सेल्स की रेंज और हमारे व्यापक डिजिटल इकोसिस्टम से वाहन की पूरी लाइफ साइकिल के दौरान पारदर्शिता एवं सहूलियत सुनिश्चित होती है। निसान शुरुआत से अंत तक सर्विस में किसी समझौते के बिना अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम अपने ग्राहकों को अनूठा मूल्य प्रदान करते हैं और उनके ब्रांड एक्सपीरियंस को समृद्ध एवं बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं।’
ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के नजरिये और पारदर्शिता की संस्कृति के साथ निसान अपने ग्राहकों को निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के माध्यम से सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर जैसी सेवाएं प्रदान करती है, जिससे उन्हें लेबर से लेकर पार्ट्स तक हर चीज की लागत को लेकर स्पष्ट जानकारी मिलती है, जिससे ग्राहक सर्विसिंग से जुड़े खर्च को पहले से ही जान सकते हैं। रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस में स्पीड एलर्ट, रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग, इमरजेंसी कॉल जैसे सेफ्टी फीचर्स और 1,500 से ज्यादा शहरों में 24 घंटे उपलब्ध रोडसाइड सर्विसेज शामिल हैं।
अधिक सुगमता के लिए ‘पिक अप और ड्रॉप ऑफ’ सर्विस प्रदान की जाती है, जिससे वाहन की सुगम सर्विसिंग सुनिश्चित होती है और जरूरी मेंटेनेंस टास्क के बाद 90 मिनट के अंदर डिलीवरी की जाती है। ग्राहक ‘निसान डोरस्टेप सर्विस’ का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें तय समय पर होने वाली मेंटेनेंस और छोटे रिपेयर की सुविधा उनकी लोकेशन पर ही उपलब्ध करा दी जाती है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट का विकल्प मिलता है।
दिसंबर, 2020 में भारत में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में शानदार बी-एसयूवी बनकर सामने आई है। कार को हाल ही में नए रिफ्रेश्ड फॉर्म – द न्यू मैग्नाइट के रूप में वैश्विक स्तर पर फिर से लॉन्च किया गया है। अगस्त 2024 से अब तक घरेलू और निर्यात बाजार में निसान की इस लोकप्रिय कार की कुल 1.5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। मैग्नाइट में जापान की डिजाइन उत्कृष्टता और भारत की दक्ष उत्पादन क्षमता को साथ लाया गया है, जो निसान मोटर इंडिया की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की फिलॉसफी के अनुरूप है और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति निसान की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाती है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए कंपनी लगातार अपनी सर्विस को बेहतर कर रही है और किफायत एवं पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवत्ता की सर्विसिंग सुनिश्चित कर रही है।
नई निसान मैग्नाइट में रीडिजाइन किए गए नए प्रीमियम एक्सटीरियर एवं इंटीरियर डिजाइन के साथ इसकी रोड प्रजेंस पहले से भी बोल्ड होकर सामने आती है। चेन्नई में अलायंस जेवी में बनी नई मैग्नाइट को वैश्विक मानकों के अनुपालन के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर के साथ ज्यादा सेफ्टी मिलती है। 20 से ज्यादा फर्स्ट इन सेगमेंट एवं बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स तथा छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट समेत 55 से ज्यादा एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स से लैस नई निसान मैग्नाइट को बोल्ड इनसाइड आउट के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को अद्वितीय मूल्य मिलता है।
नई मैग्नाइट न केवल उम्मीदों को पूरा करती है, बल्कि रोड पर स्ट्रॉन्ग एवं मॉडर्न प्रजेंस, बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी और सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ यह उम्मीदों से कहीं आगे जाती है। यह बदलाव अद्वितीय मूल्य प्रदान करने की निसान की प्रतिबद्धता को दिखाता है, जिससे नई मैग्नाइट हर पहलू से शानदार कार चाहने वाले ग्राहकों के लिए ग्रेट वैल्यू प्रपोजिशन बनकर सामने आती है।