राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों की संख्या अनुपातिक हो : कुशवाहा
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक राम विश्वास कुशवाहा ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्यों का मनोनयन जनसंख्या के अनुपात में बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग की आबादी लगभग 52% है। वर्तमान समय में आयोग में एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य के नियुक्ति का प्रावधान है जो जनसंख्या के अनुपात में बहुत ही काम है, आयोग के दो सदस्यों से संपूर्ण प्रदेश का अध्ययन दौरा, सदस्यों के पूरे कार्यकाल तक में एक बार भी पूरा नहीं हो पता, जिस कारण अन्य पिछड़े वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं की सिफारिश आयोग के माध्यम से शासन तक नहीं पहुंच पाती।
श्री कुशवाहा ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आयोग में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए आयोग मे *एक* अध्यक्ष *एक* उपाध्यक्ष तथा *पांच* सदस्यों के मनोनयन का प्रावधान किया जाना चाहिए।