लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा की रीजन एवं जोन चैयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा होटल कृष्णा रेस्टोरेंट में हुई सम्पन्न।
लायंस क्लब विदिशा संघमित्रा की रीजन एवं जोन चैयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा स्थानीय होटल कृष्णा रेस्टोरेंट में आयोजित हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीजन चैयरपर्सन लायन मुदित बंसल एवं रीजन की प्रथम महिला लायन रचना बंसल जी तथा जोन चैयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी जी उपस्थित रहीं।





मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन सर मेलविन जोन्स की फ़ोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
तत्पश्चात सभी अतिथि मंचासीन कराये गए।
सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया। तत्पचात लायन नीतू यादव द्वारा मधुर वाणी में ध्वज बंदना गायी गयी।
पटपश्चात संघमित्रा की अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी द्वारा सभा प्रारम्भ की घोषणा की गई।
संघमित्रा की अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी ने अपने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का शब्द गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथियो को तुलसी के पौधे से स्वागत किया गया।लायन कमला चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि
संघमित्रा क्लब*, जिसके प्रत्येक पुष्प को आदरणीय लायन डॉ. सोनल शर्मा जी ने अपने नेतृत्व से पिरोते हुए सेवा के एक सशक्त मुकाम तक पहुँचाया है।उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हमारा क्लब पर्यावरण संरक्षण, बाल कैंसर, सामुदायिक स्वास्थ्य, भूख उन्मूलन जैसे अनेक क्षेत्रों में निरंतर सेवा गतिविधियाँ करता आ रहा है।हमारा क्लब **लायंस इंटरनेशनल के मिशन 1.5* को साकार करने के लिए भी पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है।
इस मंच के माध्यम से मैं **आदरणीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय एवं रीजन चेयरपर्सन जी को यह विश्वास दिलाती हूँ कि हमारा क्लब आपके मार्गदर्शन में भविष्य में भी सेवा क्षेत्र में इसी समर्पण और निष्ठा से कार्य करता रहेगा। तत्पचात संघमित्रा की सचिव लायन रूपाली चौबे ने अपना सचिवीय प्रतिवेदन बहुत ही मार्मिक तरह से प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने क्लब द्वारा अर्धवार्षिक कार्यकाल में क्लब द्वारा की गईं सेवा गतिविधियों के बारे में अतिथीयों को विस्तृत जानकारी दी गई।
तत्पचात संघमित्रा क्लब की कोषाध्यक्ष लायन सीमा दुबे द्वारा क्लब के आय व्यय के ब्यौरे का लेखा जोखा सभी के सामने प्रस्तुत किया।
तत्पचात रीजन चैयरपर्सन लायन मुदित बंसल जी द्वारा संघमित्रा के नए सदस्य लायन हिमांशु दुबे को सदस्यता प्रमाणपत्र एवं पिन द्वारा सम्मानित किया गया।
सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब संघमित्रा द्वारा पानबाग़ में संचालित आंगनवाडी के बच्चो को सर्दी से बचने हेतु स्वेटर का वितरण संचालिका रानी राजपूत को दिया गया।साथ ही परम्परागत गतिविधि के अंतर्गत एक निर्धन परिवार को 2 माह का राशन एवं वस्त्र दिए गए।
पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े के बने हुए थैलों का वितरण किया गया।
तत्पचात संघमित्रा क्लब की उपाध्यक्ष लायन ज्योति जैन ने जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी जी का जीवन परिचय बड़े ही सधे हुए लहजे में पढ़ा।तत्पचात जोन चैयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी ने अपने उद्बोधन में क्लब के सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रहीं ट्रेनिंग्स के विषय मे संछिप्त जानकारी देते हुए सम्मिलित होने को लेकर निर्देशित किया एवं संघमित्रा की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पचात संघमित्रा क्लब से लायन नीता सक्सेना द्वारा
रीजन चैयरपर्सन लायन मुदित बंसल जी का जीवन परिचय पढ़ते हुए उनके लायन बाद में किये गए सेवा प्रकल्पों को सभी के सामने खूबसूरत तरह से प्रस्तुत किया। उसके बाद रीजन चैयरपर्सन लायन मुदित बंसल ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब संघमित्रा की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए सदस्यता बढ़ाने हेतु ओर आगामी सेवा गतिविधियों हेतु मार्गदर्शन दिया गया।उसके बाद संघमित्रा परिवार द्वारा सभी अतिथियों की स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।आभार लायन सुविधा चतुर्वेदी द्वारा प्रदर्शित किया गया। अंत मे अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा के साथ सभी को सहभोज के लिए आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन नीता चतुर्वेदी द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम का कुशल संयोजन संघमित्रा की चार्टर्ड अध्यक्ष लायन डॉ सोनल शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लायंस ऑफ विदिशा से वरिष्ठ सदस्य लायन सी एल गोयल , एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन संध्या सिलाकारी, एफडीआइ लायन शशि अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर लायन डॉ आरती शर्मा, लायन शालिनी भार्गव , मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी,जोन चेयरपर्सन लायन शशि सिलाकारी, सद्गुरु अध्यक्ष लायन डॉ दिनेश शर्मा, विक्ट्री अध्यक्ष एमजेएफ लायन मेघा दुबे, बेतवा अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा सहित संघमित्रा क्लब से चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सोनल शर्मा, अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी, सचिव लायन रूपाली चौबे, कोषाध्यक्ष लायन सीमा दुबे, उपाध्यक्ष लायन ज्योति जैन, पूर्व अध्यक्ष लायन नीता चतुर्वेदी ,पूर्व अध्यक्ष लायन सविता कटारे, लायन नीता सक्सेना ,लायन सुविधा चतुर्वेदी, लायन नीतू यादव,लायन हिमांशु दुबे उपस्थित रहे।



