खबरमध्य प्रदेश

दलबदलुओं को विजयपुर की जनता सबक सिखायेगी: जीतू पटवारी

कॉलेज, पेट्रोल पंप और अपना अवैध कारोबार बचाने रामनिवास रावत ने जनता के वोटों के साथ विश्वासघात किया: जीतू पटवारी

भोपाल, 16 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा पहुंचे थे। आज प्रवास के दूसरे दिन नेतागणों ने विजयपुर के ब्लाक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर के कांग्रेसजनों के साथ रायशुमारी कर पार्टी संगठन और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के संबंध में रणनीति पर चर्चा की। पटवारी सहित दोनों नेताओं ने विजयपुर की जतना का रूझान जानने के लिए कांग्रेसजनों के साथ बैठक की, जिसमें कांग्रेस के योग्य और कर्मठ प्रत्याशी के चयन हेतु गहन चर्चा हुई, साथ ही स्थानीय और पार्टी समर्पित कार्यकर्ता को टिकिट मिले, ताकि विजयपुर में कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा सके। पटवारी ने कहा कि विजयपुर में हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी ने जीत हांसिल की है, लेकिन आज विजयपुर की जनता के साथ जो धोखा हुआ है उससे यहां की जनता हताश और निराश है। रामनिवास रावत को कांग्रेस पार्टी ने 6 बार से अधिक विधायक बनाया और उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए अपने कॉलेज, पेट्रोलपंप और अपना अवैध कारोबार बचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया। पटवारी ने कहा कि कि विजयपुर में जनता ठगी का शिकार हुई है, जिसका हिसाब यहां की जनता होने वाले उपचुनाव में भाजपा से जरूर लेगी। विजयपुर का उपचुनाव जनता का चुनाव है, विश्वास का चुनाव है। जिस व्यक्ति ने अपने स्वार्थ के लिए जनता द्वारा दिये गये स्नेह, मान सम्मान का गला घोट दिया हो ऐसे दलबदलुओं को सबक सिखाने के लिए जनता उतावली बैठी है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में महिला दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार, अपराध चरम पर हैं। शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी हुई है। बहन-बेटियों की आबरू खतरे में हैं। युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। तरह-तरह के भाफियाओं की सरकार इस प्रदेश में चल रही है। प्रदेश सरकार और उसके मुखिया कर्ज ले लेकर प्रदेश को चला रहे हैं। प्रदेश का हर वर्ग परेशान और हताश है, विजयपुर की जनता अब न्याय चाहती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button