वर्षावास का काल उपासकों को अधिक से अधिक धम्म लाभ लेने के लिए उपयुक्त ,करुणा बुध्द विहार में पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी की धम्म देशना

भोपाल। करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर भोपाल में आज रविवार को प्रातः 10.30 बजे उपस्थित उपासक-उपासिकाओं को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराई गई। इस अवसर धम्म देशना देते हुए पूज्य भन्ते जी ने कहा कि वर्षावास का यह काल उपासकों के लिए अधिक से अधिक धम्म लाभ लेने के लिए उपयुक्त है, क्योंकि इस अवधि में पूज्य भन्ते गण किसी न किसी विहार में रहकर धम्म का अध्ययन करते हैं तथा उपासकों को भी धम्म की विस्तृत जानकारी देते हैं। इस अवधि में अधिकतर उपासक पूज्य भिक्षुओं के सम्पर्क में रहकर धम्म का ज्ञान अर्जित करते हैं। साथ ही उपासकों व्दारा पूज्य भन्ते जी को अपने निवास पर सुख, शांति, समृध्दि और घर के वातावरण को शुद्ध कराने हेतु परित्राण पाठ के लिए आमंत्रित कर उन्हें भोजन दान तथा धम्मदान भी कराते हैं। इस अवसर पर महिला मंडल ने पूज्य भन्ते जी को भोजन दान किया तथा धम्मदान भी किया। पूज्य भन्ते जी की धम्म देशना के पश्चात सुश्री जयश्री निंबालकर व्दारा वर्ष 2025 में सीए की परिक्षा उत्तीर्ण कर समाज को गौरवान्वित करने के लिए प्रबुद्ध महिला मंडल व्दारा सुश्री जयश्री को बधाई देते हुए उसे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार तरक्की कर अपने माता-पिता के साथ साथ समाज को गौरवान्वित करते रहने के लिए हौसला अफजाई किया गया।पूज्य भन्ते जी की धम्म देशना श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक उपासिकाए उपस्थित थे।